ISRO : ISRO से एक बहुत दुखद खबर सामने आई है। जहां चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के दौरान उसके काउंटडाउन को आवाज देने वाली ISRO साइंटिस्ट एन वलारमथी का दो सितंबर की शाम को निधन हो गया हो गया है। बता दे कि कुछ दिन पहले भारत ने Chandrayaan3 मिशन पूरा कर के अपना इतिहास रचा है। जिसके बाद भारत पूरी दुनिया में चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतरने वाला पहला देश बन गया है। वहीं वलारमथी देश के पहले स्वदेशी रडार इमेजिंग सेटेलाइट RISAT की परियोजना निदेशक भी थीं।
Read more : भीषण सड़क हादसे में जला ट्रक ड्राइवर…
हार्ट अटैक के वजह से हई मौत
ISRO की वैज्ञानिक वलारमथी के निधन की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। बता दे कि वलारमथी ही चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के समय उल्टी गिनती की थी। वहीं उनके निधन पर ISRO के पूर्व वैज्ञानिक वेंकटकृष्ण ने दु:ख जताया है।
WION के अनुसार , वेंकटकृष्ण ने Twitterपर किए गए एक पोस्ट में वलारमथी के निधन की जानकारी दी।इसके अलावा उन्होनें कहा कि श्रीहरिकोटा से ISRO के आगामी मिशनों में अब वलारमथी मैडम की आवाज सुनाई नहीं देगी। वहीं मिशन चंद्रयान-3 उनका अंतिम काउंटडाउन था। उनके निधन से गहरा दुख हुआ है।
आदित्य एल1 में भी देनी थी आवाज
वहीं वैज्ञानिक वलारमथी को पिछले 2 सितंबर को लॉन्च किए गए आदित्य एल1 अंतरिक्ष यान के सी57 रॉकेट के काउंटडाउन में भी अपनी आवाज देनी थी, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण ये संभव नहीं हो पाया और इनकी जगह किसी अन्य आवाज ने लॉन्चिंग का काउंटडाउन किया गया है।
वलारमथी ने 30 जुलाई को आखिरी घोषणा की थी। बता दे किISRO की वैज्ञानिक वलारमथी तमिलनाडु के अरियालुर की रहने वाली थीं। वहीं उन्होंने आखिरी घोषणा 30 जुलाई को की थी, जब पीएसएलवी-सी56 रॉकेट एक वाणिज्यिक मिशन के तहत सिंगापुर के सात उपग्रहों को लेकर रवाना हुआ था।