West Asia Unrest: इजरायल (Israel) ने हिजबुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ अपना आक्रामक अभियान जारी रखते हुए फिर से लेबनान पर बमबारी की है. इसके साथ ही सीरिया और गाजा में भी इजरायली सेना के हमले जारी हैं. इन हमलों में हिजबुल्लाह के दो कमांडर समेत कुल 46 लोगों की मौत हो चुकी है. लेबनान, सीरिया और गाजा में हो रहे इन हमलों ने क्षेत्र में तनाव और बढ़ा दिया है.
Read More: Jammu Kashmir में सरकार बनाने के लिए Omar Abdullah तैयार, कांग्रेस के समर्थन पत्र का इंतजार
हिजबुल्लाह कमांडरों को बनाया निशाना
बताते चले कि इजरायल ने हिजबुल्लाह के दो प्रमुख कमांडरों अहमद मुस्तफा और मोहम्मद अली हमदान को निशाना बनाकर ढेर किया है. हमदान हिजबुल्लाह के एंटी-टैंक यूनिट का प्रमुख था. इजरायल (Israel) ने अपने मिसाइल हमलों के दौरान बेरूत के दहिह में स्थित हिजबुल्ला के कई हथियार डिपो भी तबाह कर दिए हैं. इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने हिजबुल्लाह को नहीं रोका, तो लेबनान का हाल भी गाजा जैसा होगा.
ईरान पर संभावित जवाबी कार्रवाई
इस बीच, 1 अक्टूबर को ईरान द्वारा दागी गई मिसाइलों के जवाब में इस्राइल की संभावित प्रतिक्रिया पर मंथन चल रहा है. इजरायली कैबिनेट में ईरान पर जवाबी कार्रवाई को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इजरायल ईरान के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है. इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच भी फोन पर बातचीत हुई है, जिसमें ईरान पर संभावित हमले पर चर्चा की गई. व्हाइट हाउस ने इस बातचीत को सकारात्मक बताया है.
Read More: Jai Prakash Narayan जयंती पर सियासी हलचल, सपा और योगी सरकार आमने-सामने
फिलिस्तीन में भी उग्रवादियों पर हमले
इजरायल (Israel) ने फिलिस्तीन में भी हमले जारी रखे हैं. दीर अल-बला में इजरायल ने एक आश्रय गृह पर हमला किया, जहां हमास द्वारा संचालित अस्थायी पुलिस ठिकाना था. इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई. हमले के समय यह ठिकाना विस्थापित लोगों को आश्रय दे रहा था. साथ ही, लेबनान में हुए हमले में 18 लोग मारे गए और 98 घायल हुए हैं.
यूनाइटेड नेशंस की प्रतिक्रिया
इजरायली टैंकों ने लेबनान के नकौरा में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना (यूनिफिल) के एक वॉचटावर पर हमला किया, जिसमें दो शांति सैनिक घायल हो गए. यूनिफिल ने इस हमले पर नाराजगी जताई और कहा कि शांति सैनिकों पर किया गया कोई भी हमला अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का गंभीर उल्लंघन है. यूनिफिल ने स्पष्ट किया कि ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
दक्षिणी लेबनान में नागरिकों के लिए चेतावनी
दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली (Israel) के हमले जारी हैं. इजरायली सेना ने लेबनान के नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे दक्षिणी क्षेत्रों में अपने घरों की तरफ न लौटें. इस हमले में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दो ठिकाने भी इजरायली हमलों का निशाना बने हैं. इजरायल के ये हमले पूरे क्षेत्र में तनाव को और भड़का रहे हैं, जिससे एक व्यापक संघर्ष का खतरा बढ़ता जा रहा है.
Read More: Bangladesh के जेशोरेश्वरी मंदिर से मां काली का मुकुट चोरी, PM मोदी ने दिया था उपहार में