Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के 75 दिन हो चले हैं.इस बीच युद्ध को लेकर इजरायली पीएम का साफ कहना है कि,जब तक वो हमास का पूरी तरह से खात्मा नहीं कर लेते तब तक युद्ध को विराम नहीं देंगे.इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम के लिए बातचीत होने के रास्ते बहुत कम दिखाई दे रहे हैं।
read more: तुम्हारी याद इस तरह,जैसे धूप का एक टुकड़ा- अमृता प्रीतम
‘युद्ध रोकने की स्थिति में नहीं इजरायल’
द टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के मुताबिक,इजरायल ने स्थायी रुप से गाजा में लड़ाई रोकने के हमास के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने पुराने स्टैंड को दोहराते हुए कहा है,वो हमास का पूरी तरह से खात्मा करने के बाद ही युद्ध को रोकेंगे उससे पहले युद्ध को रोकना उनके नजरिए से इजरायल के लिए सही नहीं होगा।
‘हमास के खात्मे के बाद होगा युद्ध विराम’
इजरायली पीएम का कहना है कि,जब तक हमास को पूरी तरह से नष्ट नहीं किया जाता और बंधकों को सुरक्षित रिहा नहीं करा लिया जाता तब तक ये युद्ध नहीं रुकेगा.उन्होंने कहा कि,हमास को एक सरल विकल्प दिया गया था या तो वे आत्मसमर्पण कर दे,या मर जाए उनके पास इसके अलावा अब कोई विकल्प नहीं बचा है।
IDF ने हिजबुल्लाह कमांड सेंटर पर किया हमला
गाजा में अब तक जमीनी हमले में इजरायल के 134 सैनिक मारे गए हैं और 740 सैनिक घायल हुए हैं.इजरायल और हमास के बीच युद्ध में अब तक कई बेगुनाहों की जान जा चुकी है इस युद्ध में कई सैनिकों को अपनी शहादत देनी पड़ी है.इजरायल डिफेंस फोर्सेज का कहना है कि,उसने लेबनान में हिजबुल्लाह आंदोलन के एक ऑपरेशनल कमांड सेंटर पर हमला किया है.आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह के ऑपरेशनल कमांड सेंटर पर हमला किया।
वहीं गाजा में बीते इतने दिनों से युद्ध की स्थिति में पर्याप्त खाद्य पदार्थों के नहीं पहुंच पाने के कारण 5 लाख से अधिक लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं.संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है।