Israel Strike: मध्य पूर्व में इजरायल (Israel), लेबनान और ईरान के बीच जारी संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को भी इस्राइली सेना और हिजबुल्लाह के बीच भारी गोलीबारी हुई. इजरायली सुरक्षा बलों ने लेबनान में अपने जमीनी सैन्य हमले का विस्तार करने के संकेत दिए हैं. इजरायली सेना ने कहा है कि वह जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तटीय इलाकों में ऑपरेशन शुरू करेगी. सेना ने लेबनान के नागरिकों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है.
Read More: Agra: खेत के रास्ते को लेकर विवाद में 2 भाइयों की हत्या, परिवार में मचा कोहराम
दमिश्क पर इजरायली हवाई हमला
इसी बीच, इजरायली (Israel) ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हवाई हमला किया है, जिसमें कई लोग मारे गए हैं. सीरियाई सरकारी मीडिया के अनुसार, यह हमला दमिश्क की एक आवासीय इमारत पर किया गया, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. यह हमला उस वक्त हुआ जब क्षेत्र में संघर्ष अपने चरम पर है और विभिन्न देश इसमें शामिल हो रहे हैं. इस हमले ने सीरिया में तनाव और बढ़ा दिया है, जिससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर गहरा असर पड़ा है.
हजारों लोग घर छोड़ने को मजबूर
इजरायल (Israel) और हिजबुल्लाह के बीच जारी इस संघर्ष के कारण इजरायल-लेबनान सीमा पर रहने वाले हजारों लोगों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है. संघर्ष और हिंसा के चलते इस क्षेत्र में सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है. लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.
Read More: Etah: Yeti Narasimhanand के विवादित बयान पर घमासान,विरोध में सड़कों पर उतरे मुस्लिम समाज के लोग
लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर भारी बमबारी
इससे पहले सोमवार को इजरायली सेना ने साउथ लेबनान में हिजबुल्ला के 120 से ज्यादा ठिकानों पर एक घंटे के भीतर हमले किए थे. इन हमलों में 50 हिजबुल्ला लड़ाकों के मारे जाने की खबर है. लेबनान की सरकारी मीडिया ने जानकारी दी है कि इन हमलों में 10 दमकलकर्मियों की भी मौत हो गई, जो आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे थे. इन हमलों के बाद लेबनान में भारी तबाही का मंजर है, जहां हिजबुल्ला के ठिकाने नष्ट कर दिए गए हैं और कई क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है.
आगे के हालात और गंभीर होने की संभावना
इजरायल (Israel) और हिजबुल्लाह (Hezbolla) के बीच संघर्ष ने पूरे मध्य पूर्व (Middle East) में अशांति और अस्थिरता फैला दी है. इजरायल की ओर से दिए गए संकेतों के अनुसार, लेबनान के तटीय क्षेत्रों में बड़े सैन्य ऑपरेशन की योजना बनाई जा रही है, जिससे संघर्ष और भड़क सकता है. साथ ही, सीरिया में भी इजरायल की सैन्य कार्रवाई ने स्थिति को और पेचीदा बना दिया है. आने वाले दिनों में यह क्षेत्र और अधिक हिंसा और संघर्ष की चपेट में आ सकता है, जिससे स्थानीय निवासियों की समस्याएं और बढ़ सकती हैं. यह संघर्ष सिर्फ सैन्य कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका गहरा असर इस क्षेत्र के सामाजिक और राजनीतिक हालात पर भी पड़ेगा, जिसमें लेबनान, सीरिया और इज़राइल प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.