Israel Lebanon War: लेबनान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष में इजरायली (Israeli) सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में 30 से अधिक हवाई हमले किए हैं। लेबनानी मीडिया के अनुसार, यह अब तक का सबसे हिंसक हमला था। इजरायली सेना का दावा है कि इन हमलों में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के हथियार डिपो को निशाना बनाया गया है। शुक्रवार और शनिवार की रात इजरायली विमानों ने 12 बार बमबारी की, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
हिजबुल्लाह के बड़े नेता हाशेम सेफेद्दीन का कोई सुराग नहीं
इजरायली हमले के बाद से हिजबुल्लाह के प्रमुख नेता हाशेम सेफेद्दीन (Hashem Seifeddin) का कोई पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि वह भी इन हमलों में मारे जा सकते हैं, क्योंकि हिजबुल्लाह ने अब तक उनके सुरक्षित होने का कोई बयान नहीं दिया है। इस स्थिति ने अटकलों को और भी बढ़ा दिया है कि शायद वह इजरायली बमबारी का शिकार हो चुके हैं।
Read more: Bihar News: सासाराम की सोन नदी में स्नान करने गए सात बच्चे डूबे, पांच की मौत, दो की तलाश जारी
त्रिपोली के शरणार्थी शिविर पर भी इजरायल का हमला
इजरायल ने सिर्फ बेरूत (Beirut) तक ही नहीं, बल्कि लेबनान (Lebanon) के अन्य हिस्सों को भी निशाना बनाया है। त्रिपोली के पास स्थित एक फलस्तीनी (Palestinians) शरणार्थी शिविर पर भी इजरायली हवाई हमले किए गए, जिसमें हमास की सैन्य शाखा के एक अधिकारी, उसकी पत्नी और दो बेटियों की मौत की पुष्टि हुई है।
Read more: Saharanpur News: महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर बवाल, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
इजरायली मस्जिद पर भी हवाई हमला, 24 लोगों की मौत
रविवार को इजरायली सेना ने एक और बड़ा हमला करते हुए उत्तरी गाजा के एक मस्जिद को निशाना बनाया। इजरायली रक्षा बल (IDF) का दावा है कि मस्जिद और एक स्कूल का उपयोग हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर के रूप में किया जा रहा था। इस हमले में 24 लोगों की मौत हो गई है। इजरायल ने इस क्षेत्र के बड़े हिस्से को खाली करने का आदेश दिया है, ताकि सैन्य कार्रवाई को तेज किया जा सके।
हिजबुल्लाह का पलटवार
दूसरी ओर, हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर जवाबी कार्रवाई का दावा किया है। हिजबुल्लाह का कहना है कि उसने उत्तरी इजरायल के मनारा क्षेत्र में इजरायली सैनिकों पर तीन रॉकेट और मिसाइल हमले किए। इससे पहले हिजबुल्लाह ने ब्लिडा में इजरायली सैनिकों पर भी हमला किया था, जिसमें इजरायली सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा था। हिजबुल्लाह ने यह भी दावा किया है कि इन हमलों से इजरायली सेना को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
नागरिकों को क्षेत्र छोड़ने का आदेश
इजरायली सेना का उत्तरी गाजा (Gaza) में हमला जारी है। इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने कहा, “हमास ने इस क्षेत्र में आतंकवादी बुनियादी ढांचे की स्थापना की है और स्थानीय लोगों का शोषण करते हुए उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।” इजरायल ने गाजा के नागरिकों को सलाह दी है कि वे राशिद स्ट्रीट और सलाह अल-दीन स्ट्रीट की ओर सुरक्षित स्थानों पर जाएं।
Read more: Delhi में Ramlila के मंच पर श्रीराम का किरदार निभाते हुए कलाकार की हार्ट अटैक से मौत
अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को निकाला
अमेरिका ने लेबनान से अपने नागरिकों को निकालने का अभियान तेज कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि अब तक 600 से अधिक अमेरिकी नागरिकों और वैध स्थायी निवासियों को लेबनान से बाहर निकाला गया है। शनिवार को दो उड़ानों के जरिए 145 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने 407 नागरिकों और उनके परिवार के सदस्यों को बेरूत से बाहर निकाला है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव का बयान
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने हमास (Hamas) के 7 अक्टूबर के हमलों की बरसी पर गाजा में बंद किए गए इजरायली बंदियों की बिना शर्त रिहाई की अपील की है। उन्होंने इजरायल और हमास के बीच हो रही हिंसा को तुरंत समाप्त करने का आग्रह किया और कहा कि यह संघर्ष क्षेत्रीय शांति के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। इजरायल और लेबनान के बीच बढ़ते तनाव से स्थिति लगातार गंभीर हो रही है। इजरायली सेना और हिजबुल्लाह के बीच की झड़पें अब एक व्यापक संघर्ष का रूप ले चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस हिंसा को रोकने के लिए अपील की है, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण से बाहर होती नजर आ रही है।
Read more: कैराना की सपा सांसद Iqra Hassan के नाम से चल रहे 92 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स, पुलिस से की शिकायत