Hamas Military Chief Killed: इजरायली सेना ने पिछले 24 घंटों में हमास को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस दौरान हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद देइफ को मार गिराया गया है। इससे पहले हमास के मुखिया इस्माइल हानिया और हिजबुल्ला कमांडर फुआद शुक्र भी इजरायली हमलों में मारे गए थे। गुरुवार को इजरायली सेना ने पुष्टि की कि मोहम्मद देइफ, जिसे गाजा का ओसामा बिन लादेन कहा जाता था, खान यूनिस में मारा गया। इजरायली सेना ने 13 जुलाई को खान यूनिस में हवाई हमला किया था, जिसमें देइफ मारा गया था। इस हमले में खान यूनिस ब्रिगेड के कमांडर राफा सलामेह और अन्य लड़ाके भी मारे गए थे।
7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड
मोहम्मद देइफ को 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार का मास्टरमाइंड माना जाता है। देइफ ने ही इस हमले की योजना बनाई थी। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई थी। इजरायली सेना और ISA ने पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर यह ऑपरेशन अंजाम दिया। देइफ के मारे जाने की पुष्टि तब हुई जब तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया के अंतिम संस्कार के लिए भारी भीड़ जमा थी। हानिया को भी इजरायली सेना ने मारा था। इजरायली सेना ने हानिया की हत्या की घोषणा के एक दिन बाद देइफ के मारे जाने की पुष्टि की।
हमास का बयान
हमास ने भी इजरायली हमले की पुष्टि की। हमास ने कहा कि इजरायल ने हमारे क्षेत्र में हवाई हमले किए हैं। हमास ने यह भी कहा कि 13 जुलाई के हमले में मोहम्मद देइफ की मौत हो गई थी, जिसे अब आधिकारिक रूप से पुष्टि की गई है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल ने विस्थापित परिवारों के लिए बनाए गए मानवीय क्षेत्र को निशाना बनाया। इस हमले में 90 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की बात कही गई है।
Read more: सदन में गरजे CM योगी; विपक्ष को दिया करारा जवाब, अयोध्या रेप कांड को लेकर अपनाया कड़ा रुख
देइफ के खिलाफ अभियान
मोहम्मद देइफ पिछले तीन दशकों से इजरायली सेना के निशाने पर था। इजरायली सेना ने उसे मारने के लिए सात बार प्रयास किया, लेकिन वह हर बार बच गया। हालांकि, 13 जुलाई के हमले में उसे मार गिराया गया। इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में एक परिसर पर हवाई हमला किया था, जहां देइफ छिपा हुआ था। इजरायल ने हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दीफ के मारे जाने की पुष्टि खुद की है। इस संबंध में इजरायली रक्षा बलों ने X पर पोस्ट करके जानकारी दी।
हमास के खिलाफ बड़ी कामयाबी
यह घटनाक्रम इजरायली सेना की हमास के खिलाफ बड़ी कामयाबी को दर्शाता है। मोहम्मद देइफ की मौत से हमास को बड़ा झटका लगा है। यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है। हालांकि, इस संघर्ष में निर्दोष लोगों की जान जाने का दुख भी है। ऐसे हमले तब तक चलते रहेंगे जब तक दोनों पक्षों के बीच स्थायी शांति स्थापित नहीं हो जाती। इजरायली सेना का यह अभियान हमास के खिलाफ निर्णायक साबित हो सकता है। मोहम्मद देइफ की मौत से हमास की सैन्य क्षमता को बड़ा नुकसान हुआ है। उम्मीद है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में स्थायी शांति की दिशा में कुछ कदम आगे बढ़ा जा सकेगा।