Fatehpur News:उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को सांप ने एक महीने के अंदर 6 बार काट लिया वहीं डेढ़ महीने के अंदर 8 बार सांप ने युवक को डसा लेकिन हर बार युवक इलाज के बाद बच गया.सांप के बार-बार काटने के बावजूद युवक को बचता देख अब डॉक्टर भी हैरान हैं।
सांप के द्वारा बार-बार डसने से युवक भी खासा परेशान है। इस मामले पर परिजन व स्वयं पीड़ित युवक ने हैरान कर देने वाली बात कही है। युवक ने बताया की सांप उसे शनिवार और रविवार के ही दिन डसता है।इस डर से युवक पहले अपनी मौसी के यहां भागकर गया फिर चाचा के यहां लेकिन सांप ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
Read more:Rupauli उपचुनाव: RJD-JDU की प्रतिष्ठा का सवाल, बीमा भारती ने पार्टी को कहा अलविदा
क्या है मामला?
आपको बता दें कि,ये पूरा मामला जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का है।यहां रहने वाले विकास दुबे (24) को डेढ़ महीने के अंदर सांप ने एक या दो नहीं बल्कि 8 बार काटा है। इतना ही नहीं हर बार विकास इलाज के बाद ठीक भी हो जाता है।अभी भी उसका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।
क्योंकि, बीते दिन दिन ही सांप ने उसे छठवीं बार डसा है। ये हाल तब है जब विकास सांप से बचने के लिए अपना घर छोड़ चुका है। पहले वह अपनी मौसी के यहां गया मगर वहां भी सांप ने उसे डस लिया। फिर बीते दिनों वह भागकर चाचा के यहां पहुंचा तो सांप ने वहां फिर से उसे काट लिया। अब विकास और उसके घरवाले समझ नहीं पा रहें कि वे करें तो क्या करें?
हर बार सांप के काटने के नए निशान
विकास की माने तो सांप के डसने के बाद वह जरा सा भी भयभीत नहीं हुआ और निडर होकर इलाज करवाया। विकास को हर सप्ताह सांप डसता है। इलाज होता है और वो ठीक हो जाता है। वहीं, डॉक्टर ने बताया कि हर बार सांप के काटने के नए निशान मिलते हैं। एंटी स्नेक वेनम इंमरजेंसी दवाएं देते हैं।
Read more:Manipur में राहुल गांधी ने किया राहत शिविर का दौरा,पीड़ितों से की मुलाकात सरकार पर साधा निशाना
सांप से कोई पुरानी दुश्मनी तो नहीं?
वहीं इस घटना के बाद से लोगों के मन में तरह -तरह सवाल उठ रहें।क्योंकि ये मामला अपनी तरह का अनोखा है। घटना और इस युवक को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं। सवाल हो रहा है कि कहीं इस युवक की सांप से कोई पुरानी दुश्मनी तो नहीं? कहीं सांप उससे किसी तरह का कोई बदला तो नहीं ले रहा? उधर मामले के बाद इस युवक के घरवाले बहुत परेशान हैं। उन्हें लगातार ये डर बना हुआ है कि युवक के साथ कोई अनहोनी न हो जाए।