Input-Richa
Viral Video: बचपन में हम सभी के पाने खाने की एक ऐसी लिस्ट होती थी. जिनका टेस्ट लेना हमें बहुत पसंद था. फिर चाहे वो चिप्स हो या आइसक्रीम. इसी के साथ ऐसे कई तरह के बेहतरीन डिश है. जो हमारे बचपन के पसंदीदा डिश में शामिल थे. मगर क्या आप जानते है कि असल में ये ऑरेंज आइसक्रीम बनते कैसे है?
दुनिया में लोग आइसक्रीम खाने के बेहद शौकीन है. चॉकलेट हो या ऑरेंज आइसक्रीम. ये सभी लोगों का हमेशा से फेवरेट रहा है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस मजदार टेस्ट वाले आइसक्रीम को बनाया कैसे जाता है? वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. इस वीडियो में ऑरेंज आइसक्रीम का पूरा मेकिंग प्रोसेस दिखाया गया है. जिसमें पॉप्सिकल के घोल को मिलाने के बाद उसमें लॉलीज बनाया जा रहा है. आइसक्रीम के बनने के बाद उसे एक पैकेट में बंद कर दिया जाता है. जाहिर है इस तरह से आइसक्रीम बनता देख आप दोबारा इसे खाने का सोचेंगे भी नहीं.
फैक्टरी में भी कोई साफ-सफाई नजर नहीं आ रही है. ये ऑरेंज आइसक्रीम बीमारियों का घर है. इसे देखने के बाद यूजर्स काफी परेशान है. एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, “हार्मफूल कलर और मिलावट देखने के बाद मैं कभी आइसक्रीम दोबारा नहीं खाऊंगा. जबकि दूसरा यूजर कहता है, “जैसा भी हो इसको खाने का अलग ही मजा है” इस वीडियो को @foodie_incarlate नाम के पेज से शेयर किया गया है. आइसक्रीम के बार में बात करे तो ऑरेंज फ्लेवर या पॉप्सिकल लोगों की पसंदीदा रही है.