साल 2025 बिहार की राजनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण साल है इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले बिहार की सियासत में जोड़-तोड़ की राजनीति की शुरुआत हो गई है।नए साल के मौके पर लालू प्रसाद यादव ने अपने घर और दिल दोनों जगह के दरवाजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए खोल दिए हैं लालू यादव नीतीश कुमार के साथ अपने सारे गले शिकवे मिटाने को तैयार हैं और दिल खोलकर उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
Read More:Fact Check: क्या नीतीश कुमार ने फिर CM पद से दिया इस्तीफा?जानिए क्या है इसकी सच्चाई
नीतीश कुमार के लिए लालू ने खोले दिल के दरवाजे
मौका था और दस्तूर भी जब नए साल और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन उनके आवास पर मनाया गया इस दौरान कई राजनीतिक हस्तियों ने मिलकर लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई दी।आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इस दौरान सभी नए साल की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा,सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं सभी सुखी रहें,समृद्ध रहें और सबका कल्याण हो भेदभाव मिटाकर काम करें।
Read More:New Year 2025: द्रौपदी मुर्मू और सम्राट चौधरी ने दी सभी देशवासियों को शुभकामनाएं, हर्ष और उत्साह के साथ मनाए नया साल…
नीतीश कुमार की हर गलती की माफी के लिए तैयार लालू यादव
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि,नीतीश के लिए हमारा दरवाजा तो खुला है उनको भी खोलकर रखना चाहिए अगर नीतीश साथ आते हैं तो काहे नहीं लेंगे साथ?नीतीश कुमार साथ आएं और काम करें।लालू प्रसाद यादव ने कहा,नीतीश कुमार भाग जाते हैं,हम उनको माफ कर देंगे।एक टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान लालू प्रसाद यादव ने ये सारी बातें नीतीश कुमार के लिए कहीं इसके बाद से बिहार की सियासत में एक बार फिर नीतीश कुमार के पलटी मारने के चर्चे की शुरुआत हो गई है।
नीतीश कुमार क्या करने वाले हैं फिर बड़ा खेला?
आपको बता दें कि,इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद होने की बात कही थी लेकिन अब लालू यादव का चुनावी साल में यह बयान सामने आना कि,नीतीश कुमार का वो स्वागत करने के लिए तैयार हैं उसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।लालू प्रसाद यादव राजनीति के एक मंझे हुए खिलाड़ी हैं।
समय की नजाकत को भांप कर लालू यादव अपने निर्णय बदलने में माहिर हैं वहीं नीतीश कुमार को भी पलटी मारने के लिए जाना जाता है लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इंडिया गठबंधन बनाने की शुरुआत करने वाले नीतीश कुमार ने आखिरी समय में चुनावी नतीजों के बाद एक बार फिर से एनडीए और बीजेपी का साथ दिया साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपने दम पर 240 सीटें ही मिली लेकिन जेडीयू की 12 और लोजपा की 5 सीटों के अलावा आंध्र प्रदेश में टीडीपी की 14 सीटों के दम पर केंद्र में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में सफल रही।