Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मिडिल क्लास वर्ग के लोगों के लिए केंद्र सरकार से अपनी कई मांगे रखी हैं।उन्होंने केंद सरकार से मिडिल क्लास को राहत देने की बात कहते हुए 7 मांगे की हैं जिसमें उन्होंने इनकम टैक्स में छूट देने की बात कही है।केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि,मिडिल क्लास वर्ग को टैक्स स्लैब में कम से कम 10 लाख तक की छूट की सुविधा की जाए।
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के सामने 7 मांगें रखी

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि,हम मांग करते हैं देश का अगल बजट मिडिल क्लास को समर्पित हो।शिक्षा का बजट 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जाए साथ ही निजी स्कूलों में फीस वृद्धि पर लगाम लगाई जाए और उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा दी जाए।अरविंद केजरीवाल ने मांग की है स्वास्थ्य का बजट बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जाए और स्वास्थ्य बीमा से टैक्स को हटा दिया जाए।
मिडिल क्लास के लिए केजरीवाल ने की 7 बड़ी मांग

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मांग की है कि,इनकम टैक्स छूट की सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया जाए आवश्यक वस्तुओं से जीएसटी को हटाया जाए।वरिष्ठ नागरिकों के लिए मजबूत सेवानिवृत्ति और पेंशन प्लान बनाया जाए।देशभर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिले बुजुर्गों को रेलवे में पहले जो छूट मिलती थी उसे बंद किया गया है उस सेवा को फिर से शुरु कर दिया जाए।
टैक्स सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की मांग की

अरविंद केजरीवाल ने पूर्व की सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा,पहले की सरकारों ने मिडिल क्लास को दबाकर पूरी तरह से निचोड़कर रखा है।कोई राजनीतिक दल उनके लिए बात करने को तैयार नहीं है केजरीवाल ने आरोप लगाया मिडिल क्लास के लिए सरकार कुछ नहीं करती है लेकिन जब जरुरत पड़ती है तो सरकार उनके ऊपर टैक्स का हथियार चला देती है।मिडिल क्लास सरकार के लिए एटीएम बनकर रह गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने चला बड़ा दांव
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मिडिल क्लास के लिए एक अच्छी नौकरी,बिजनेस,बच्चों की अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए केंद्र सरकार से मांग की है।अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि,मिडिल क्लास के लिए सरकार ने हाई टैक्स लगाया है जिसमें छूट को बढ़ाया जाए।टैक्स की सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक का करने की मांग की है।दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मिडिल क्लास के लिए अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई यह सारी मांगे उनका एक चुनावी स्टंट बताया जा रहा है जिसके जरिए वो दिल्ली की मिडिल क्लास जनता के वोट बैंक को अपने पक्ष में करना चाहते हैं।
Read More: Aam Aadmi Party: अरविंद केजरीवाल हमले पर क्या कहा… दिल्ली पुलिस ने? राजनीति या बढ़ता तनाव