IRCTC Down: भारतीय रेलवे की वेबसाइट IRCTC यानी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की वेबसाइट डाउन होने की वजह से यात्रियों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है , वही मंगलवार को सुबह 10 बजे से रेलवे की वेबसाइट पर काम ठप चल रहा है । इस बात की जानकारी IRCTC ने अपनी ट्वीट हैंडल से जानकारी साझा करते हुए बताया है कि, ”कुछ टेक्निकल दिक्कतों की वजह से टिकट सर्विस उपलब्ध नहीं है। हमारी टीम इस प्रॉब्लम को दूर करने में जुटी हुई है। जैसे ही समस्या का समाधान हो जाता है, हम इसकी सूचना देंगे।”
READ MORE : कभी साधु तो कभी पुलिस बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
ऐसे कर सकते है टिकट बुक
रेलवे की साइड डाउन हो जाने के साथ ही रेलवे ने दिक्कतों का सामना कर रहे यात्रियों को टिकट बुक करने का नया तरीका बताया है । रेलवे ने बताया कि, ”साइड पर समस्या पेमेंट को लेकर तकनीकी समस्या आ रही है , ऐसे में आप वैकल्पिक माध्यम जैसे Amazon, Makemytrip आदि के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। भारतीय रेलवे की IRCTC वेबसाइट/मोबाइल ऐप की नई सुविधाएं पर्यटन स्थलों के निकटतम स्थित स्टेशनों के बारे में बताएंगी। इसके साथ ही ये टिकट बुकिंग को आसान बनाएंगी। साथ ही सही स्थानों के चुनाव में भी यात्रियों की सहायता करेंगी।”
READ MORE : डॉयल 1962 पर मिलेगी फ्री Animal Ambulance सेवा….
टिकट बुकिंग अब होगी और आसान
आपको बता दें कि, रेलवे ने अभी हाल ही में IRCTC वेबसाइट पर टिकट बुकिंग प्रकिया को और भी आसान करने के लिए नई सुविधा की शुरुआत की है । इस सुविधा के माध्यम से यात्री पहले की अपेक्षा जल्दी टिकट बुक कर पाएंगे। जानकारी के माध्यम से, रेलवे ने किसी बडे़ शहर में आने वाले शहरो को शामिल किया है । उदाहरण के अनुसार, यदि आप भोपाल से नई दिल्ली का टिकट बुक करना चाह रहे है तो रेलवे की साइड पर अब भोपाल के चार स्टेशनों भोपाल जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति और निशातपुरा को दिखाएगी।