Iran News: ईरान इस वक्त अपने मुश्किल दौर से गुजर रहा है। पहले से ही ईरान गृहयुद्ध के चलते इजराइल और हिज़्बुल्लाह का सामना कर रहा है। अभी कुछ दिन पहले हुए सैकड़ों पेजर ब्लास्ट पर ईरान बुरी तरह से इजरायल के खिलाफ आगबबूला हो गया। इस हमले में ईरान के राजदूत की एक आंख भी चली गई। ऐसे में ईरान के ऊपर फिर कहर बरपाया है। ईरान में शनिवार की रात एक गंभीर हादसा सामने आया, जब पूर्वी ईरान के तबस क्षेत्र में एक कोयला खदान में मीथेन गैस के रिसाव के कारण जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में लगभग 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 अन्य खदान में अभी भी फंसे हुए हैं। यह हादसा तेहरान से 540 किलोमीटर दूर स्थित खदान में रात 9 बजे हुआ।
Read more: PM मोदी का खास अमेरिकी दौरा!भारत को मिला स्पेशल उपहार,PM मोदी ने भेंट की चांदी की ट्रेन
राहत और बचाव कार्य जारी
धमाके के तुरंत बाद, स्थानीय अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार, विस्फोट के समय खदान में करीब 70 लोग काम कर रहे थे। इस दौरान, खदान में मौजूद मजदूरों को भागने का मौका नहीं मिला, जिससे जनहानि में वृद्धि हुई। मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट में लगभग 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 अन्य खदान में अभी भी फंसे हुए हैं।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी से पहले भी हुआ हादसा
ईरान में खनन क्षेत्रों में इस तरह के हादसे दुर्लभ नहीं हैं। सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते पिछले कुछ वर्षों में कई हादसे सामने आ चुके हैं। 2013 में दो अलग-अलग खदानों में हुए हादसों में 11 मजदूरों की जान गई थी। वहीं, 2009 और 2017 में भी बड़े विस्फोटों में क्रमशः 20 और 42 लोगों की जान गई थी। ये घटनाएं दर्शाती हैं कि ईरान में खनन क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर गंभीर खामियां हैं। ईरान में खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों का पालन न करने की गंभीरता को अक्सर नजरअंदाज किया जाता है। विस्फोट के समय मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए आवश्यक आपातकालीन सेवाएं भी मौजूद नहीं थीं, जो कि इन हादसों की एक प्रमुख वजह मानी जाती हैं।
ईरान की खनिज संसाधन स्थिति
जहां एक ओर ईरान तेल के उत्पादन के लिए जाना जाता है, वहीं इसके पास कई प्रकार के खनिज संसाधन भी हैं। ईरान हर साल लगभग 3.5 मिलियन टन कोयले की खपत करता है, लेकिन अपनी खदानों से केवल 1.8 मिलियन टन कोयला निकालता है। शेष कोयला आयात किया जाता है, जिसे देश की स्टील मिलों में उपयोग किया जाता है।
Read more: Bengaluru Murder Case: बेंगलुरु में प्रेम प्रसंग के चलते महिला के 30 से अधिक टुकड़े कर फ्रिज में रखा