CSK vs RCB: IPL 2024 भारत के सबसे बड़ा त्यौहार यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) का रोमांच मैच 22 मार्च यानी की आज से शुरू हो रहा है। जिसको लेकर फैन्स में खुशी का माहौल छाया हुआ है। वहीं ये मैच 22 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में रात 8 बजे शुरू होगा।दरअसल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत होगी। ये मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है।जिसमें फैन्स भी पूरे दमखम के साथ हिस्सा ले रहे है। वहीं आईपीएल का यह सीजन बेहद ही रोमांचक होने वाला है, इस सीजन में कुछ दिग्गज खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं जो कुछ कारणों से पिछले सीजन से बाहर हो गए थे….
Read more : दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामविलास का बड़ा बयान,कहा- “जेल से ही केजरीवाल चलाएंगे सरकार”
विराट कोहली डुप्लेसिस के साथ ओपनिंग करने आएंगे
आपको बता दें कि आरसीबी के पास दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि पूर्व कप्तान विराट कोहली क्या इस सीजन में भी फाफ डुप्लेसिस के साथ ओपनिंग करने आएंगे।वहीं पिछले सीजन इनकी ओपनिंग जोड़ी काफी हिट रही थी और इसकी संभावना प्रबल है कि कोहली और डुप्लेसिस की जोड़ी ही आरसीबी के लिए पारी का आगाज करेगी।दरअसल मध्य क्रम में टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। इसके अलावा आरसीबी ने मुंबई इंडियंस से कैमरन ग्रीन को भी ट्रेड किया था।
Read more : Kejriwal के गिरफ्तार होते ही ट्रेंड कर रहे पूर्व राज्यपाल,गिरफ्तारी के लिए की थी भविष्यवाणी
डेवॉन कॉन्वे चोटिल होने के वजह से नहीं रहेंगे
वहीं अगर हम सीएसके की टीम की बात करें तो जहां डेवॉन कॉन्वे चोटिल होने के वजह से नहीं रहेंगे, लेकिन धोनी की टीम के पास न्यूजीलैंड के युवा सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र मौजूद हैं और इसकी पूरी उम्मीद है कि रचिन कॉन्वे की जगह ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे। सीएसके को श्रीलंका के मथीशा पथिराना की भी सेवाएं नहीं मिल सकेंगी जिसका मतलब सीएसके इस मैच में मुस्ताफिजुर रहमान को मौका दे सकता है।
Read more : Rohan Gupta ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए पार्टी के वरिष्ट नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप
दोनों टीमों का स्क्वाड..
CSK:रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, महेंद्र सिंह धोनी, मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठार्कुर, दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान।
RCB :विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा।