IPL 2025 Playoff Scenario: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब हालात सामान्य होने के बाद टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने जा रहा है। दूसरे चरण का पहला मैच 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा।
Read More: IPL 2025: Delhi Capitals को लगा बड़ा झटका.. खतरनाक ओपनर बाहर..इस गेंदबाज की वापसी
अब तक हुए 57 मुकाबलों में दिखा रोमांच

आपको बता दे कि, IPL 2025 में अब तक कुल 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस दौरान फैंस को भरपूर रोमांच देखने को मिला है। जहां गुजरात टाइटन्स (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने शानदार प्रदर्शन कर प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से कदम जमा लिए हैं, वहीं चौथे स्थान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच कड़ी टक्कर जारी है।
गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब लगभग प्लेऑफ में
गुजरात टाइटन्स ने अब तक 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ 16 अंक हासिल किए हैं और +0.793 नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी 11 मैचों में 16 अंक बटोरे हैं लेकिन उनका नेट रन रेट +0.482 है, जिससे वे दूसरे स्थान पर हैं। पंजाब किंग्स ने 11 मैचों में 7 जीत, 3 हार और 1 बेनतीजा मैच खेला है, और 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। इन तीनों टीमों के तीन-तीन मुकाबले बचे हैं और एक-एक जीत उन्हें प्लेऑफ में स्थान पक्का कर सकती है।
मुंबई इंडियंस के लिए करो या मरो की स्थिति

मुंबई इंडियंस ने 12 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक जुटाए हैं और वह फिलहाल चौथे स्थान पर है। लेकिन प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे अपने बचे हुए दो मुकाबलों में से कम से कम एक में दिल्ली या पंजाब को हराना जरूरी होगा। यदि मुंबई दोनों मैच हारती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी, लेकिन दोनों में जीत हासिल करने पर उसका सीधा प्रवेश तय होगा।
दिल्ली का क्या है हाल ?

दिल्ली कैपिटल्स के 11 मैचों में 13 अंक हैं। यदि वह अपने बचे सभी मुकाबले जीत लेती है तो 17 अंकों के साथ सीधे प्लेऑफ में पहुंच सकती है। लेकिन यदि एक भी मैच हारती है, तो 15 अंक लेकर उसे नेट रन रेट पर निर्भर रहना पड़ेगा। खासकर मुंबई के खिलाफ जीत बेहद जरूरी है, क्योंकि उस मैच में हारने पर दिल्ली के साथ-साथ KKR और LSG की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो जाएंगी।
कोलकाता और लखनऊ को करनी होगी वापसी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 मैचों में केवल 11 अंक जुटाए हैं। यदि वे अपने शेष दोनों मैच जीतते हैं तो उनके 15 अंक हो जाएंगे, लेकिन तब भी उन्हें नेट रन रेट और अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स 11 मैचों में 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें तभी बरकरार रहेंगी जब वे शेष तीनों मुकाबले जीतें और 16 अंक हासिल कर नेट रन रेट के आधार पर क्वालीफाई करें।
IPL 2025 का अंतिम चरण बेहद रोमांचक मोड़ पर है। जहां तीन टीमें लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, वहीं बाकी टीमें गणनाओं और नतीजों के फेर में उलझी हुई हैं। अगले कुछ मुकाबले तय करेंगे कि कौन आगे बढ़ेगा और किसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा।
Read More: RCB vs KKR: बेंगलुरु में तेज बारिश की चेतावनी, क्या रद्द होगा RCB बनाम KKR.. जानें पूरा हाल