RCB vs KKR Weather Report: आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 17 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाना है। यह मैच टूर्नामेंट के लिहाज से बेहद अहम है, खासकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए। लेकिन मुकाबले से ठीक पहले बेंगलुरु में मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इस दिन 75% बारिश की संभावना जताई है, जिससे मैच रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है।
Read more : Virat Kohli Retirement: सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को दी शुभकामनाएं,कहा… “आपकी असली विरासत प्रेरणा है”
KKR के लिए करो या मरो
रजत पाटीदार की अगुवाई में RCB ने अब तक 11 मैचों में से 8 मुकाबले जीते हैं और वह 16 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। यदि यह मैच रद्द होता है, तो RCB को एक अंक मिलेगा और वह सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

दूसरी ओर, अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति नाजुक है। उसने अब तक 12 में से केवल 5 मैच जीते हैं और अंक तालिका में 6वें पायदान पर है। यदि यह मैच रद्द होता है, तो केकेआर को केवल 1 अंक मिलेगा और उसके कुल 13 मैचों में 12 अंक होंगे। ऐसे में यदि वह अगला मैच जीत भी जाती है, तब भी 14 अंक ही होंगे, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए नाकाफी होंगे।
बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

- RCB को मिलेगा 1 अंक → कुल अंक: 17
- KKR को भी मिलेगा 1 अंक → कुल अंक: 12 (13 मैचों के बाद)
- KKR यदि अगला मैच जीतती है, तब भी उसके 14 अंक ही होंगे
- अन्य 4 टीमें पहले ही 14 या उससे ज्यादा अंक हासिल कर चुकी हैं
- इस स्थिति में KKR आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी
पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड आंकड़े

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा। यहां की छोटी बाउंड्री बड़े शॉट्स लगाने में मदद करती है। हालांकि बारिश के कारण आउटफील्ड और पिच स्लो हो सकती है, जिससे स्पिनर्स को फायदा मिल सकता है। पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 200 रन का लक्ष्य रखना चाहिए।
Read more : IPL 2025 Resume Date: भारत-पाक सीजफायर के बाद टूर्नामेंट की बहाली को लेकर चर्चा तेज
हेड टू हेड रिकॉर्ड
- कुल मुकाबले: 35
- RCB ने जीते: 15
- KKR ने जीते: 20
- कोलकाता का पलड़ा अब तक भारी रहा है, लेकिन इस बार किस्मत भी एक बड़ी भूमिका निभा सकती है।
Read more : IPL 2025 Resume Date: भारत-पाक सीजफायर के बाद टूर्नामेंट की बहाली को लेकर चर्चा तेज
प्लेऑफ की उम्मीद या बारिश का ग्रहण?
जहां RCB इस मुकाबले से प्लेऑफ की पहली टीम बनने के करीब है, वहीं KKR के लिए यह मैच अंतिम मौका है। लेकिन बेंगलुरु का मौसम दोनों टीमों के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। अगर बारिश ने खेल में खलल डाला, तो कोलकाता नाइट राइडर्स का IPL 2025 का सफर यहीं थम सकता है। ऐसे में सभी की निगाहें अब सिर्फ खिलाड़ियों पर नहीं, बल्कि आसमान की ओर भी टिकी होंगी।