IPL 2025 सत्र का आरम्भ होने जा रहा है जिसकी तैयारियां बड़े ही जोरो-शोरो पर हैं आने वाले कुछ दिनों में फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को रिटेन कर रिलीज करने का फैसला करेंगी इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में खेलते हुए देखने का सबको इंतजार है जिसमें CSK के प्रशंसकों (Fans) के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है खुद महेंद्र सिंह धोनी (माही) ने आईपीएल के अगले सत्र में खेलने के संकेत दिया और कहा कि, वह खिलाड़ी के तौर पर अपने आखिरी कुछ वर्षों में जो भी क्रिकेट खेल रहे हैं उसका लुत्फ उठाना चाहते हैं।
Read More: बॉक्स ऑफिस पर लौट रही है कल्ट क्लासिक ‘करण-अर्जुन’, Salman और शाहरुख की जोड़ी फिर करेगी एंटरटेन
अनकैप्ड होकर खेल सकते हैं माही
IPL 2025 के अगले सत्र में सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की बोली लगाएंगे जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है इससे पहले फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जमा करनी होगी।इस साल CSK ने धोनी को एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बरकरार रखा है धोनी ने गोवा में कुछ दिन पहले आयोजित एक प्रचार (Publicity) कार्यक्रम में कहा, ‘मैं अपने आखिरी कुछ वर्षों में जो भी क्रिकेट खेल सका हूं उसका आनंद लेना चाहता हूं।’आपको बता दें कि,धोनी ने IPL 2024 से पहले CSK की कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई थी जिसके बाद से ही उनके भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थी।
‘खेलने का लुत्फ उठाना चाहता हूं’
महेंद्र सिंह धोनी ने खुद IPL 2025 में खेलने के संकेत दिए हैं ऐसे में एमएस धोनी ने कहा,मैं खेल का वैसे ही आनंद लेना चाहता हूं जैसे बचपन में हम शाम चार बजे बाहर जाते थे और खेलते थे बस खेल का आनंद लेते थे।जब आप खेल को पेशेवर तौर पर खेलते हैं तो कई बार उसका लुत्फ उठाना मुश्किल हो जाता है मैं जो भी करता हूं उसमें भावनाएं और प्रतिबद्धताएं जुड़ी होती हैं लेकिन मैं अगले कुछ साल तक खेल का आनंद लेना चाहता हूँ।
Read More: Maharashtra चुनाव के लिए BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, महाविकास अघाड़ी में अभी से दिख रही फूट की आशंका
निचले क्रम में बल्लेबाजी
Chennai Super Kings के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने कहा था कि,उन्हें आशा है धोनी आगामी सत्र में खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे धोनी ने 2023 में बाएं घुटने की सर्जरी कराने के बाद 2024 के आईपीएल सत्र के दौरान निचले क्रम में बल्लेबाजी की जिसको लेकर भारत के पूर्व कप्तान ने बताया था कि,यह फैसला मुख्य रूप से टी20 विश्व कप से पहले युवा भारतीय खिलाड़ियों को मैदान में समय बिताने का मौका देने के लिए किया गया था इसके साथ ही धोनी ने ये भी कहा मेरी सोच सरल थी।
मगर कुछ अन्य लोग अपना काम अच्छा कर रहे हैं तो मुझे ऊपरी क्रम में आने की जरूरत क्यों है अगर आप विशेष रूप से पिछले सत्र के बारे में बात कर रहे हैं तो टी20 विश्व कप टीम की घोषणा जल्द ही होने वाली थी इसलिए हमें उन लोगों को मौका देना होगा राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में थे। CSK में रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी थे जिन्हें भारतीय टीम में आने के लिए खुद को साबित करने का मौके चाहिए थे। मेरे लिए इसमें कुछ भी नहीं था, कोई चयन नहीं और अन्य चीजें। इसलिए मैं निचले क्रम में खेलते हुए अच्छा हूं और मैं जो कर रहा था उससे मेरी टीम खुश थी।