Apple Launch Eevent: iPhone 16 के लॉन्च इवेंट का समय नजदीक आ गया है, और कंपनी जल्द ही आधिकारिक तौर पर नई सीरीज के लॉन्च की घोषणा कर सकती है। ब्लूमबर्ग की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 सीरीज का लॉन्च इवेंट दो हफ्ते बाद होने की संभावना है। इस इवेंट के दौरान Apple नई सीरीज के मॉडल्स को पेश करेगा और उनकी बिक्री से जुड़ी जानकारी भी साझा करेगा।
भारत में iPhone 16 सीरीज की कीमत
हालांकि इन मॉडल्स की भारत में कीमत बहुत ज्यादा होगी, जैसा कि हर रिलीज के साथ होता है। याद दिला दें कि iPhone 15 Pro को भारत में 1,34,900 रुपये और Pro Max को 1,59,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। iPhone 15 की घोषणा 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 79,900 रुपये में की गई थी और प्लस मॉडल 89,900 रुपये में बिक्री के लिए गया था।
iPhone 16 सीरीज लॉन्च इवेंट, सेल डेट
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 सीरीज 10 सितंबर को लॉन्च होगी। रिपोर्ट्स बताती हैं कि Apple इस सीरीज में चार नए मॉडल पेश करेगा जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro मैक्स मॉडल शामिल होगा। यह लॉन्च टेक दिग्गज का साल का आखिरी बड़ा इवेंट होने की उम्मीद है।
पिछले iPhone रिलीज को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि नए डिवाइस 20 सितंबर से शुरू होने वाले लॉन्च इवेंट के तुरंत बाद खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी इस बार तेजी से नए iPhone मार्केट में लाना चाहती है।
Apple iPhone 16 Pro में मिलेंगे ये फीचर्स
आईफोन 16 प्रो में 3,577 mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है। वहीं iPhone 16 Pro Max में 4,441 mAh की बैटरी मिलने की संभावना है. इसके अलावा आईफोन 16 में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया जा सकता है।
वहीं आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में A18 बायोनिक चिप प्रोसेसर और आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में A18 Pro चिप प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है।इसके अलावा आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में 40W के वायर्ड चार्जिंग मिलने की संभावना है. MagSafe के इस्तेमाल से 20 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट हो सकता है।