Apple की बादशाहत बीते एक दशक से कायम है। एप्पल इस बार आईफोन 15 में कई बड़े बदलाव कर सकती है। बता दे कि कंपनी इस बार आईफोन को एक नए कलर वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है।
Apple event 2023: स्मार्टफोन के लिए 2023 अब तक काफी धमाकेदार रहा है। कई कंपनियों ने तगड़े तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए। वही Apple इस साल अपनी iPhone 15 Series को लॉन्च करेगा। इसके अलावा ऐप्पल लॉन्च इवेंट में कई प्रोडक्ट्स को पेश करेगा। आईफोन के अलावा कंपनी स्मार्टवॉच, एयरपॉड्स और आईपैड को पेश कर सकता है। हालांकि फिलहाल कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस बात को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। इस बीच नए आईफोन की कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आई है। रेगुलर आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के दाम में कोई बदलाव न होने की बात सामने आई है।
नए कलर में आएगा आईफोन 15…
क्रिमसन कलर कुछ कुछ डार्क रेड या फ्रि ब्राउन की तरह दिखेगा। एक टिप्सटर ने इस कलर की पुष्टि भी की है। इतना ही नहीं कंपनी अपने iPhone 15 के स्टैंडर्ड मॉडल को एक नए ग्रीन कलर में लॉन्च करेगी। यह ग्रीन कलर कुछ कुछ आईफोन 12 और आईफोन 11 की तरह दिख सकता है। फिलहाल कलर वेरिएंट को लेकर एप्पल की तरफ से किसी भी तकरही की पुष्टि नहीं की गई है।
क्या iPhone 15 सीरीज iPhone 14 सीरीज से बहुत अलग दिखेगी?
जी हां, आईफोन 15 सीरीज में आईफोन 14 सीरीज की तरह फ्लैट फ्रेम (Flat Frame) की जगह कर्व्ड फ्रेम (Curved Frame) होने की संभावना हैं।
iPhone 15 सीरीज के मॉडल…
चर्चा है कि इस साल Apple अपनी नई आईफोन 15 सीरीज़ में चार मॉडल लॉन्च कर सकता है। इनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हो सकते हैं। ये सभी मौजूदा आईफोन 14 सीरीज़ के अपग्रेडेड वर्ज़न होंगे जो अभी iPhone 14, 14 Plus, 14 Pro और 14 Pro Max नाम से भारत में सेल के लिए उपलब्ध हैं।
iPhone 15 series प्राइस…
बीते दिनों एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया है कि इस बार लॉन्च होने वाले आईफोन ‘प्रो’ मॉडल iPhone 14 series की तुलना में अधिक महंगे हो सकते हैं। रिपोर्ट में iPhone 15 और iPhone 15 Plus के दाम तो आईफोन 14 सीरीज़ मॉडल के समान ही बताए गए थे, लेकिन iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max प्राइस मौजूद मॉडल्स से अधिक रखे जाने की बात कही गई है।
- iPhone 15 = $999 (लगभग 81,900 रुपये)
- iPhone 15 Plus = $1099 (लगभग 89,900 रुपये)
- iPhone 15 Pro = $1199 (लगभग 98,900 रुपये)
- iPhone 15 Pro Max = $1299 (लगभग 1,06,900 रुपये)
Apple September event 2023 कब होगा?…
Apple अपना एनुअल इवेंट सितंबर में करता है। शुरुआत में यह कार्यक्रम 12 सितंबर या 13 सितंबर को होने की उम्मीद थी, लेकिन अफवाहें हैं, कि 12 सितंबर को इवेंट हो सकता है. 22 सितंबर को नए आईफोन जारी किए जाएंगे, लेकिन प्री-ऑर्डर 15 सितंबर को खुल सकते हैं। ऐसी संभावना है कि कुछ मॉडलों को सीमित आपूर्ति के कारण देरी से रिलीज का सामना करना पड़ सकता है।