Apple iPhone : Apple iPhone 15 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। बता दे कि एप्पल कंपनी ने आज से अपने ग्राहकों को नया फोन देना शुरू कर दिया है। वहीं Apple कंपनी ने अपने नए iPhones की नई सीरीज को लॉन्च किया है। इस बार भी कंपनी ने चार नए आईफोन लॉन्च किए हैं। बता दे कि iPhones के शानदार फीचर्स और डिजाईन हैं। वहीं इस आईफोन को खरीदने के लिए Mumbai’s BKC के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। इसके साथ आईफोन 15 भारत में एक ब्लॉकबस्टर लॉन्च साबित हो सकता है।
Read more : OSSSC ने मेडिकल कॉलेज के रेडियोग्राफर पदों पर निकाली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
22 सितंबर से अवेलबल..
वहीं कई देशों में Apple iPhone 15 प्री-ऑर्डर पर आज से मिलने शुरू हो रहे हैं। वहीं आज यानी शुक्रवार 22 सितंबर से लोग Apple iPhone 15 को अपना बना सकते हैं।बता दे कि एप्पल स्टोर सुबह 8 बजे से खुल गए हैं और स्टोर के बाहर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं भारत में Apple के मुंबई BKC स्टोर के बाहर भी लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।
बता दें कि एप्पल ने नए आईफोन को ग्लोबल लॉन्च के साथ भारतीय कस्टमर्स के लिए भी अवेलबल कराया है। एप्पल के सभी चार मॉडल्स आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स के लिए प्री बुकिंग शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे से शुरू हो गई है। एप्पल के नए डिवाइस 22 सितंबर यानि आज से अवेलबल हो गया है।
Read more : Dimple Yadav ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा..
iPhone की कीमत..
Apple के सबसे अधिक मांग वाले बेस वेरिएंट iPhone 15 और सबसे महंगा iPhone 15 Pro Max है। इसमें आईफोन 15 की कीमत करीब 79,900 रुपये से शुरू है। वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रुपये से 1,99,900 रुपये के बीच है। रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के पास आईफोन 15 सीरीज का 270,000-300,000 यूनिट्स का अपना अब तक का सबसे बड़ा स्टॉक है।
Read more : कनाडा में पंजाब के खालिस्तानी गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, NIA ने कसा शिकंजा
इन देशें के लोगों को करना होगा इंतजार
वहीं बताया जा रहा है 40 देशों में आज से iPhone 15 की बिक्री शुरू हो गई है। लेकिन मकाऊ, मलेशिया, तुर्किये, वियतनाम और अन्य 17 देशों व क्षेत्रों के लोगों को अपने iPhone 15 के लिए अभी 29 सितंबर तक इंतजार करना पड़ेगा।