लखनऊ संवाददाता : MOHD KALEEM
लखनऊ : यूपीएसटीएफ की वाराणसी इकाई की अभिसूचना पर आज दिनांक 4 अगस्त 2023 को यूपी एसटीएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त कार्यवाही में एक अंतराज्यीय सिंथेटिक ड्रग तस्कर गिरोह का खुलासा करते हुए clandestine Lab को बर्स्ट करने में सफलता प्राप्त हुई। कार्यवाही के दौरान निम्नलिखित तस्करों को जनपद वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए तैयार ड्रग और ड्रग तैयार करने के रसायन मिथाइल अमोनियम क्लोराइड , हाइड्रो क्लोरिक एसिड आदि तथा उपकरण और एक 32 बोर की कंट्री मेड पिस्टल और 40 हजार रुपये की बरामदगी की गई है।
Read more: गौरीकुंड में भूस्खलन की चपेट में आने से 13 लोग लापता..
गिरफ्तारी
1- सुशील उपाध्याय पुत्र रामधारी उपाध्याय निवासी अबरना थाना सुरियावां जनपद भदोही
2- प्रमोद यादव पुत्र लालचंद यादव निवासी महमदपुर पट्टी थाना बरसठी जनपद जौनपुर
3- अकरम चुन्नू खड्डे पुत्र चुन्नू खड्डे निवासी गरीब नवाज नगर कोकरी हागल थाना एन्टोफिल , मुम्बई
4- आनन्द तिवारी पुत्र कृष्णानन्द तिवारी निवासी चौगड़ा थाना सुरियावां जनपद भदोही
5- संदीप तिवारी पुत्र इंद्रेश तिवारी निवासी पाली थाना बरसठी जनपद जौनपुर
Read more: विद्युत विभाग की लापरवाही, बाल-बाल बची बच्चों से भरी स्कूल कैब…
तस्करो द्वारा बताया गया कि
प्राथमिक पूछताछ में तस्करो द्वारा बताया गया कि इन लोगों द्वारा जनपद वाराणसी के शिवपुर थाना अंतर्गत इंद्रपुरी इन्क्लेव कादीपुर स्थित एक मकान में clandestine Lab डालकर कृतिम रूप से सिंथेटिक ड्रग तैयार कर अपने एजेंटो के माध्यम से बम्बई और अहमदाबाद आदि शहरों में बड़ी मात्रा में भेज कर भारी अवैध लाभ कमाया जाता है। सिंथेटिक ड्रग की पहचान प्रथम दृष्टया Mephedrone के रूप में हुई है। जिसे M-CAT, White Magic, meow meow और bubble के नाम से भी जाना जाता है.विस्तृत पूछताछ की जा रही है।विधिक कार्यवाही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा की जा रही है।