International Family Day 2024: विश्व परिवार दिवस (International Family Day) हर साल 15 मई को सेलिब्रेट किया जाता है.ये दिन हर साल इसलिए मनाया जाता है ताकी हम सभी अपने परिवार के महत्व को समझें और दूसरों को भी जागरूक करें.अपने परिवार के प्रति अपना स्नेह और प्रेम व्यक्त करें जो हम आसानी से नहीं कर पाते है.
परिवार किसी भी इंसान के जीवन का वो महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमेशा साथ खड़ा रहता है और हर मुश्किल से निकलने में मदद करता है.अगर आप भी अपने परिवार के साथ इस खान दिन को बनाना चाहते हैं स्पेशल तो कुछ इस तरह कर सकते हैं सेलिब्रेट।
Read More: 140 करोड़ की जनता BJP को 140 सीट के लिए तरसा देगी’बोले अखिलेश यादव
हर साल 15 मई को विश्व परिवार दिवस मनाते
परिवार, हर व्यक्ति की ज़िन्दगी में बहुत जरूरी होता है. ये एक ऐसा रिश्ता है जो हमारा हर परिस्थिति में हमारा साथ तो देता ही है पर इसी के साथ हमको ढेर सारा प्यार और सुरक्षा भी प्रदान करता है. हम आम लोग अक्सर अपने काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि, अपने परिवार को महत्व देना ही भूल जाते हैं. इसलिए हर साल 15 मई को विश्व परिवार दिवस मनाते हैं ताकि परिवार का महत्व समझा जा सके. इससे आपको अपने परिवार संग कुछ क्वालिटी टाइम भी बिताने को मिलता है.
फैमिली एक तरह का सपोर्ट सिस्टम होती है. बता दें कि, जो लोग अकेले रहते है उनमें कई तरह की मानसिक समस्या देखने को मिलती हैं, वहीं जो लोग परिवार संग रहते है वो ज्यादा खुश रहते हैं…तो आइए आपको कुछ तरीके बताएं जिनसे आज इस खास दिन को आप भी परिवार के साथ बना सकते हैं यादगार।
परिवार संग क्वालिटी टाइम बिताएं
इस बिज़ी और भाग-दौड़ से भरी ज़िन्दगी में हम अक्सर अपने परिवार के साथ समय व्यतीत नहीं कर पाते हैं तो इस दिन सबसे पहला तरीका सेलिब्रेट करने का है कि,अपने परिवार के साथ थोड़ा वक्त बिताएं. उनके साथ बैठें, बातें करे,अपने मन के विचार शेयर करें और हंसी मज़ाक भी करें. छोटे बच्चो को भी परिवार का महत्व समझाएं. ये छोटी कोशिश आपको आपके परिवार के और करीब लाएगी।
अपने परिवार के साथ कोई फैमिली मूवी जरुर देखें
दूसरी चीज़ जो आप फैमिली डे पर कर सकते हैं वो ये है कि,सभी लोग साथ बैठकर कोई फैमिली मूवी का मज़ा उठाए. बता दें कि,बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों फिल्म इंडस्ट्री में ही ऐसी कई मूवीज़ हैं जो फैमिली के साथ देखने के लिए एकदम परफेक्ट हैं. वैसे तो इस मौके पर कॉमेडी मूवी देखने का भी आइडिया काफी अच्छा रहेगा या फिर आप बाहर थिएटर जाकर भी मूवी का मज़ा ले सकते हैं।
Read More: Pakistan आर्मी कैंप में रहकर भारत आई सीमा हैदर!वायरल ऑडियो के बाद मची सनसनी,सुरक्षा पर उठे सवाल
कहीं बाहर जाने का भी प्लान बना सकते हैं
इस विश्व परिवार दिवस के दिन पर आप परिवार संग पिकनिक या फिर आउटिंग का प्लान बना सकते हैं.ऐसी किसी जगह का प्लान बनाएं जहां बच्चों के साथ-साथ घर के बड़े बुज़ुर्ग भी एन्जॉय कर पाए.
बाहर लंच या डिनर पर ले जाएं
विश्व परिवार दिवस के मौके पर आप परिवार को बाहर लंच या डिनर पर भी लेकर जा सकते हैं या फिर आप घर पर ही उनकी मनपसंद चीजें ऑर्डर कर सकते हैं.ये ट्रीट उनके दिन को बहुत खास बना देगी।
Read More: एक्ट्रेस Shamita Shetty जूझ रही गंभीर बीमारी से….ऑपरेशन से पहले शिल्पा ने शेयर किया विडियो