बहराइच संवाददाता- रफीक उल्ला हक
Bahraich: बहराइच के हरखापुर पृथ्वी पुरवा गांव निवासी एक मासूम बच्ची सुमन की झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से मौत हो गई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भुर्जी के ऊपर दो दिन पूर्व चाय गिर गया
कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत हरखापुर के मजरा पृथ्वीपुरवा निवासी सुमन (3) पुत्री राजेश कुमार भुर्जी के ऊपर दो दिन पूर्व चाय गिर गया था। जिससे मासूम बालिका झुलस गई थी। उसका इलाज गांव निवासी एक झोलाछाप के यहां शुरू हुआ। राजेश गुप्ता का कहना है कि बृहस्पतिवार शाम को बालिका को झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया।
इरादतन हत्या का केस दर्ज
जिससे इंजेक्शन लगाने के कुछ समय बाद ही बालिका की मौत हो गई। बालिका की मौत पर परिवार के लोग रोने लगे। पिता ने कोतवाली में झोलाछाप को नामजद करते हुए तहरीर दी. थानाध्यक्ष अमितेंद्र सिंह ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।