Nafe Singh Rathee Murder: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन दलाल की भी मौत हो गई है. रविवार को नफे सिंह राठी के काफिले पर कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. इस घटना में गोली लगने की वजह से नफे सिंह राठी के दो कार्यकर्ता गंभीर रुप से घायल हो गए है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
Read More: Allahabad HC से मुस्लिम पक्ष को झटका,व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष के पूजा करने का अधिकार बरकरार
बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
बताते चले कि नफे सिंह राठी पर ये हमला रविवार की शाम सांखोल बहादुरगढ़ के साथ बराही रोड रेलवे फाटक के पास में हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नफे सिंह अपने सहयोगियों के साथ कार में सवार होकर बराही गांव से लौट रहे थे. वह वहां पर एक परिवार के सामाजिक समारोह में भाग लेने गए थे. तभी सांखोल के निकट रेलवे फाटक पर कार सवार बदमाशों ने नफे सिंह राठी और उनके सहयोगियों ताबड़ेतोड़ फायरिंग कर दी. नफे सिंह कार में आगे की सीट पर बैठे हुए छे.
बदमाशों ने 50 से ज्यादा गोलियां बरसाई
मौके पर नफे सिंह राठी और उनके सहयोगी कार्यकर्ता गांव मांडोठी निवासी जयकिशन दलाल की मौके पर मौत हो गई. जबकि कई लोग गोली लगने की वजह से घायल हो गए है. घायलों में कार चालक संजय और संजीत निवासी कबलाना शामिल है. बता दे कि हमलावर आई-20 कार में सवार होकर आए थे.बदमाशों ने 50 से भी ज्यादा ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. घटनास्थल पर गोलियों के 18 खोल बरामद हुए है. नफे सिंह की कार पर 15 से ज्यादा गोलियों के निशान हैं. कार चालक संजय के हाथ और पैर में गोली लगी है. संजीत को भी शरीर के कई अंगों पर गोलियां मारी गई हैं. घायलों को शहर के ब्रह्मशक्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
वहीं नफे सिंह राठी की हत्या से सियासी बवाल भी शुरु हो गया है. तमाम विपक्षी दल राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है. नफे सिंह पर गोलियां बरसाने वाले हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. कार में पांच लोग सवार थे जिसमें से दो हमलावरों की तस्वीरें दिख रही हैं. इस मामले को लेकर बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना में 26 फरवरी 2024 को गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर मामला दर्ज हुआ है. यह केस आइपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी, 25-27- 54-59 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है और पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत 7 सात लोगों को आरोपी बनाया गया है.
कार सवार बदमाशों ने दी धमकी
मौके पर वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाशों ने गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय सिंह को धमकी देते हुए कहकर गए कि, ‘तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता दियो.’चालक के इस बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र सतीश राठी, पोते गौरव व राहुल व पांच अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज किया है.
बेटे ने BJP नेताओं पर जताया संदेह
नफे सिंह की हत्या से उनके परिवार में मातम छाया हुआ है. उनके बेटे ने कहा है कि जब तक उनके पिता की हत्या करने वाले को पुलिस पकड़ नहीं लेती है, तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नही करने देंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे शक है मेरे पिता की हत्या में BJP के लोकल लीडर्स का हाथ है. पुलिस प्रशासन चुप बैठी है मेरे और मेरे परिवार को सुरक्षा नही मिल रही है. मेरे पिताजी पांच साल से सुरक्षा की मांग कर रहे थे. मेरे पिताजी राष्ट्रीय लीडर थे. सभी राजनीतिक पार्टी को मेरे पिताजी के हत्या से पहले सपोर्ट करना चाहिए.’
Read More: ED के 7वें समन पर भी नहीं पेश होंगे सीएम Kejriwal..AAP ने कहा, ED कोर्ट के फैसले का इंतजार करे