हरदोई संवाददाता: अरविंद तिवारी
- प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को शौचालय में बंद कर चला गया घर,3 घण्टे बन्द रहे बच्चे
Hardoi: यूपी के हरदोई में पंचायती राज विभाग के सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर की अमानवीय करतूत सामने आई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल गांव में पंचायती राज विभाग द्वारा बनवाए गए सामुदायिक शौचालय में प्राथमिक विद्यालय के तीन बच्चे आज सुबह शौच के लिए गए थे इस दौरान केयरटेकर ने बाहर से ताला लगा दिया और अपने घर चला गया।
आरोप है कि जानबूझकर केयरटेकर ने शौचालय में ताला लगा दिया और बच्चों के लाख मिन्नतें करने बाद भी ताला नहीं खोला और अपने घर चला गया।नतीजतन करीब 3 घंटे तक शौचालय में ही बदहवास हालत में बच्चों को बंद रहना पड़ा।बच्चों का शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने सामुदायिक शौचालय का ताला खुलवाया जिसके बाद बच्चों ने राहत की सांस ली।मामले का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक अफसर पूरे मामले की जांच और कार्यवाही की बात कर रहे हैं।
read more: बिहार में ये कैसा सुशासन राज,जहां पेशी पर जा रहे कैदी भी नहीं सुरक्षित
3 घंटे तक शौचालय के अंदर चिल्लाते रहे
केयरटेकर की अमानवीयता का यह मामला हरदोई जिले में विकासखंड भरावन के अतरौली गांव का है। ग्राम पंचायत अतरौली में पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय में केयरटेकर के रूप में गांव के गोविंद काम करते हैं। बताया जा रहा है कि गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले पहली क्लास के छात्र अंश,तीसरी क्लास के छात्र सौरभ और दूसरी क्लास के छात्र सैफ विद्यालय में पढ़ने आए थे और शौच के लिए सामुदायिक शौचालय गए थे। इस दौरान केयरटेकर गोविंद ने शौचालय में ताला लगाकर बच्चों को अंदर बंद कर दिया।बदहवास हालत में बच्चे 3 घंटे तक शौचालय के अंदर ही बंद रहे और चीखते चिल्लाते रहे।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस दौरान बच्चों के रोने का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने केयरटेकर को बुलबाकर शौचालय का ताला खुलवाया तब जाकर बच्चों को बाहर निकाला जा सका। इस दौरान केयर टेकर मौके से गायब हो गया।बच्चों ने बताया कि वे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने आए थे,शौच करने शौचालय आए थे तो यहां पर केयर टेकर ने थप्पड़ मारकर शौचालय में बाहर से ताला लगाकर चले गए।इस पूरे प्रकरण का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।वायरल वीडियो सामने आने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने पूरे में मामले में जांच कराकर कार्यवाही का दावा किया है।
read more: इस्लाम में ‘शराब हराम’ तो ने UAE ने क्यों दी अपने यहां शराब फैक्ट्री लगाने की इजाजत?