INDvsBAN 2nd Test: बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक ने कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ शानदार शतक जड़ा।बांग्लादेश के लिए हक के बल्ले से यह शतक उन मुश्किल परिस्थितियों में आया जब भारतीय गेंदबाज लगातार विकेट ले रहे थे।बाएं हाथ के बल्लेबाज मोमिनुल हक ने अपनी कुशलता से भारतीय आक्रमण का सामना करते हुए मैच के चौथे दिन अपने करियर के 13वें टेस्ट मैच में शतक की ओर बढ़ते हुए एक खास रिकॉर्ड भी बनाया।हालांकि बारिश के कारण पहले 3 दिनों तक टेस्ट मैच का यह खेल प्रभावित रहा लेकिन मोमिनुल ने पहले ही सेशन में अपने धैर्य और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण पारी को अंजाम दिया।
Read More:UP-Bihar में बारिश का अलर्ट,Delhi में बादलों की आवाजाही पर IMD की ताजा अपडेट
40 रनों के आगे खेलते हुए बढ़ाई अपनी पारी
बांग्लादेश ने चौथे दिन की शुरुआत 3 विकेट के नुकसान के आगे खेलते हुए 107 रन से की थी जहां मोमिनुल हक ने 40 रनों के आगे से अपनी पारी को बढ़ाया।इस दौरान दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन मोमिनुल ने धैर्य से खेलते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाया और अपने शतक की और कदम बढ़ाया।उन्होंने पहला सेशन खत्म होने से कुछ समय पहले अपने करियर का 13वां टेस्ट शतक पूरा किया और इस शतक के साथ मोमिनुल ने इतिहास रच दिया।वह 1984 के बाद ग्रीन पार्क में शतक लगाने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बने उनसे पहले साउथ अफ्रीका के एंड्रू हॉल ने 2004 में 163 रनों की पारी खेलकर शतक लगाया था।कानपुर के ग्रीन पार्क में यह उपलब्धि 20 साल बाद आई है जब किसी खिलाड़ी ने ग्रीन पार्क में खेले गए टेस्ट मैच में शतक जड़ कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
Read More:Mirzapur: गौकशी मामले में बड़ी कार्रवाई, एसपी ने पूरी पुलिस चौकी को किया निलंबित
फिर फेल साबित हुए शाकिब और लिटन
टेस्ट मैच के शुरुआत के 3 दिन बारिश से प्रभावित होने के बाद चौथे दिन मोमिनुल हक ने शानदार शतक ठोक के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया वहीं बांग्लादेश का ऊपरी क्रम एक बार फिर से असफल रहा जिसमें बांग्लादेश को पहला झटका मुशफिकर रहीम के रूप में लगा।बुमराह की गेंद को न समझ पाने के कारण गेंद सीधे विकेट में जा लगी उनके बाद लिटन दास को मोहम्मद सिराज ने आउट किया।लिटन दास को आउट करने में अहम भूमिका कप्तान रोहित शर्मा की रही।मिड ऑफ में खड़े रोहित शर्मा ने एक हाथ से लिटन दास का शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
बांग्लादेश के धाकड़ बल्लेबाज शाकिब अल हसन भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते थे मगर शाकिब का बल्ला भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं गरजा और वो स्पिनर आर अश्विन के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे।आर अश्विन की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने शाकिब अल हसन का कैच पकड़ा जब वह आश्विन की गेंद को मिडऑफ के ऊपर से मारना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले पर सही से न आने के कारण हवा में लटक गयी और सिराज पीछे की तरफ भागते-भागते एक हाथ से कैच को लपकने में सफल हो गए।भारतीय गेंदबाजों के लिए यह तीनो बल्लेबाज मुश्किलें खड़ी कर सकते थे लेकिन सभी भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीनों बल्लेबाजों को जल्द ही चलता किया।