रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी व उनकी पत्नी आर्थिक संकट के साथ-साथ इन दिनों विदेशी मुद्रा कानून के मामले ईडी जांच का सामना कर रही हैं। बता दे कि पिछले साल अगस्त में, आयकर विभाग ने स्विस बैंक के दो खातों में जमा 814 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित धन पर 420 करोड़ रुपये की कर चोटी करने को लेकर मनी लॉन्डिंग कानून के तहत अनिल अंबानी को एक नोटिस जारी किया था।
मुंबई: रिलायंस एडीए समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी भी आज ईडी के सामने पेश हुई है। विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के कथित उल्लंघन मामले में रिलायंस एडीए समूह के अध्यक्ष और दिग्गज कारोबारी अनिल अंबानी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने पेश हुए। सूत्रों का कहना है कि यह अनिल अंबानी की कंपनियों में निवेश से जुड़ा एक नया मामला है। 64-वर्षीय अनिल अंबानी इससे पहले भी 2020 में यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए थे।
आयकर विभाग ने किया नोटिस जारी…
पिछले साल अगस्त में, आयकर विभाग ने स्विस बैंक के दो खातों में जमा 814 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित धन पर 420 करोड़ रुपये की कर चोरी करने को लेकर काला धन रोधी कानून के तहत अंबानी को एक नोटिस जारी किया था। बंबई उच्च न्यायालय ने मार्च में, आयकर विभाग के इस कारण बताओ नोटिस पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया था।
Read more: फास्ट इंटरनेट की दुनिया में भारत ने रखा कदम, 6जी अलायंस को किया लॉन्च…
रिलायंस कैपिटल की हो रही है बिक्री…
बता दे कि रिलायंस ग्रुप के काफी समय से अच्छे दिन नहीं चल रहे है। हाल ही उनकी सबसे कमाऊ कंपनी रिलायंस कैपिटल को आईआईएचएल ने खरीदने का फैसला किया है। इसके पहले जून में रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं ने इसकी 9,661 करोड़ रुपये की संशोधित बोली स्वीकार कर ली थी। आईआईएचएल ने नीलामी में सबसे ज्यादा 9,661 करोड़ रुपये कैश की पेशकश की थी। 99 प्रतिशत कर्जदाताओं ने इसके पक्ष में मत दिया था। इसके बाद हिंदुजा ग्रुप रिलायंस कैपिटल खरीदने की तैयारी में है।