India Cleanest City: Madhya Pradesh का इंदौर स्वच्छता में इस बार भी पहला स्थान पर है। इंदौर लगातार सातवीं बार स्वच्छता में पहले स्थान पर है।हर साल केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण का परिणाम जारी किया जाता है। वहीं शहरों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए 2016 में इसकी शुरुआत की गई थी। इस बार सर्वे की थीम वेस्ट टू वेल्थ रखी गई थी। वहीं गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का परिणाम जारी किया, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा दिए गए स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के सूची में इंदौर और सूरत को संयुक्त रूप से भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। इसके अलावा, महाराष्ट्र की नवी मुंबई को देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया।
Read more : Ayodhya के चप्पे-चप्पे पर UP पुलिस की नजर, ऐसा रहेगा सुरक्षा का फुल प्लान
Read more : देश के सबसे लंबे पुल का PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन,जानें इस Bridge की खास बातें..
7 नेशनल अवॉर्ड मिला MP को..
द्रौपदी मुर्मू द्वारा नई दिल्ली में ये स्वच्छता सर्वेक्षण अवॉर्ड-2023 CM मोहन यादव को दिया गया है, इस बार खास बात ये हैं कि इंदौर के साथ-साथ ये अवॉर्ड सूरत को भी संयुक्त रूप से दिया गया है, इस बार MP के खाते में कुल 7 नेशनल अवॉर्ड गए, भोपाल को इस बार भी क्लीनेस्ट स्टेट कैपिटल का अवॉर्ड मिला है।
Read more : कई राज्यों में ठंड का कहर,जानें देशभर के मौसम का हाल..
वाराणसी और प्रयागराज को स्वच्छता के लिए मिला पुरस्कार..
वहीं अगर हम UP की बात करें तो स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में UP के वाराणसी और प्रयागराज को स्वच्छ गंगा शहर के रूप में क्रमश: पहला और दूसरा स्थान मिला। इन दोनों शहरों को स्वच्छता में उनके समर्पण के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वाराणसी को थ्री स्टार गार्ब्रेज फ्री सिटी रेटिंग तथा प्रयागराज को वाटर प्लस सिटी का दर्जा भी मिला है। इस दौरान राष्ट्रपति के हाथों से राष्ट्रीय पुरस्कार यूपी के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा को मिला है।
Read more : Jammu-Kashmir में आतंकी गतिविधियों पर सेना प्रमुख का बड़ा बयान…
अगले साल और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे- AK शर्मा
राष्ट्रपति के हाथों से राष्ट्रीय पुरस्कार लेने के बाद यूपी के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि- “यूपी ने एक इतिहास रच दिया है, क्योंकि यह पहली बार है कि प्रदेश के दो प्रमुख शहरों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले 13 शहरों में से 2 यूपी के ही हैं, उन्होंने कहा कि PM मोदी के आशीर्वाद और CM योगी के मार्गदर्शन में हमने यूपी के शहरी प्रबंधन में बहुत बड़ा बदलाव लाया है। हम अगले साल और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। “