AI Assistant Launch for Flight Ticket: एयरलाइन कंपनी IndiGo ने अपने यात्रियों की टिकट बुकिंग से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए एक नया AI फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से यात्री अब बिना किसी भी परेशानी के वॉट्सऐप पर ही फ्लाइट टिकट बुक कर सकेंगे. IndiGo ने पैसेंजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए AI बुकिंग असिस्टेंट 6EsKai को लॉन्च किया है. 6EsKai की मदद से यात्री आसानी से फ्लाइट टिकट बुक कर सकेंगे.
Read More: Credit Card यूजर्स के लिए अलर्ट,1 जुलाई से बदलेंगे पेमेंट के नियम
कैसे बुक करें टिकट ?
आपको बता दे कि 6EsKai AI असिस्टेंट फीचर गूगल के पार्टनर Riafy द्वारा बनाए गए एक खास AI प्लेटफॉर्म पर काम करता है. 6EsKai का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को वॉट्सऐप पर +917065145858 पर ‘HI’ का मैसेज भेजना होगा. इसके बाद आपसे हिंदी और अंग्रेजी भाषा में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाएगा. भाषा चुनने के बाद यात्री अपने सवाल 6EsKai से पूछ सकेंगे और आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे.
इन सेवाओं में भी होगी आसानी
बताते चले कि टिकट बुकिंग के अलावा, 6EsKai AI असिस्टेंट की मदद से यात्री प्रमोशनल डिस्काउंट की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा, वॉट्सऐप पर मिल रही इस AI असिस्टेंट की मदद से यात्री वेब चेक-इन की सुविधा का भी फायदा उठा सकेंगे. वहीं, यात्री फ्लाइट में सीट चयन करने के लिए भी 6EsKai की मदद ले सकेंगे. अगर आप किसी ट्रिप की योजना बना रहे हैं और IndiGo की फ्लाइट से यात्रा करना चाहते हैं, तो यह 6EsKai AI असिस्टेंट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.
Read More: बेटे-बहू ने बुजुर्ग माता-पिता को किया कैद,कलेक्टर ने केस दर्ज करवाकर सिखाया कड़ा सबक
6EsKai AI का उपयोग जरुर करें
अब कहीं भी यात्रा का प्लान बनाएं और IndiGo एयरलाइन के 6EsKai AI असिस्टेंट का उपयोग जरूर करें. इससे न केवल आपका समय बचेगा, बल्कि टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी काफी आसान हो जाएगी.
किन भाषाओं में काम करता?
6EsKai के जरिए आप फ्लाइट टिकट बुक करना, चेक इन करना, फ्लाइट का स्टेटस मालूम करना, बोर्डिंग पास बनवाना या फिर आप यात्रा से जुड़े दूसरे सावाल के जवाब पा सकते हैं. खास बात यह है कि आप ये सभी काम अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के जरिए कर पाएंगे. IndiGo का नया 6EsKai फीचर हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में काम करता है.
Read More: शाहजहांपुर के दीर्घकालिक विकास के लिए प्राधिकरण गठन की आवश्यकता: CM योगी