PM Modi met Zelensky: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 दिवसीय अमेरिकी दौरे से भारत वापसी हो गई है अमेरिका में पीएम मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और पीएम मोदी के बीच एक बार फिर से मधुर संबंध की झलक पूरी दुनिया ने देखी। पीएम मोदी का जो बाइडन ने अपने गृह नगर में दिल खोलकर स्वागत किया तो पीएम मोदी ने भी अमरिकी राष्ट्रपति को गले लगाया इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं।
न्यूयॉर्क में फिर हुई पीएम मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात
पीएम मोदी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक बार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की है पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच 32 दिनों के अंतराल में यह दूसरी मुलाकात है। एक महीने पहले ही पीएम मोदी ने यूक्रेन का दौरा किया था जहां उन्होंने जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान बातचीत में रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध को रोकने के लिए भारत की ओर से शांति का संदेश दिया था।
रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति वार्ता को लेकर हुई चर्चा
न्यूयॉर्क में जेलेंस्की से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है,न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की जहां हम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पिछले महीने यूक्रेन की मेरी यात्रा के परिणों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र समाधान और शांति एवं स्थिरता की बहाली के लिए भारत ने अपने समर्थन को दोहराया है।
पीएम मोदी की वैश्विक कूटनीति का दुनिया मान रही लोहा
आपको बता दें कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह वैश्विक कूटनीति का ही नतीजा है कि,दुनिया के कई शक्तिशाली देश आज भारत की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। वैश्विक मंच पर पीएम मोदी की सफल कूटनीति के कारण आज दुनिया भारत के सुझावों को गंभीरता से सुनती है बीते कुछ सालों के दरमियान यह देखा गया है कि,पीएम मोदी ने दुनिया के कुछ ऐसे देशों का दौरा किया जहां इससे पहले कोई भारतीय प्रधानमंत्री नहीं पहुंचा। रुस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर भी पीएम मोदी ने पुतिन और जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान युद्ध को दुनिया के लिए खतरनाक बताया और इस बात का उन्हें भरोसा दिलाया कि,भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है।
रूस के राष्ट्रपति पुतिन को भारत पर भरोसा
भारत आज रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध को समाप्त कराने में अहम भूमिका निभा रहा है पीएम मोदी ने अपने सबसे भरोसेमंद अफसर और भारत के एनएसए अजित डोभाल को अपना संदेश देने के लिए रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के पास भेजा था। दोनों के बीच हुई इस मुलाकात ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था पुतिन ने भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर भरोसा जताते हुए कहा था कि,यूक्रेन मुद्दे पर रुस भारत के संपर्क में है।