Barbados: भारतीय क्रिकेट टीम, जिसने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) फाइनल में सात रन से हराकर चौथी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था, बेरिल चक्रवाती (cyclone Beryl) तूफान के कारण बारबाडोस (Barbados) में फंसी हुई है. टीम के खिलाड़ी जल्द से जल्द ट्रॉफी लेकर भारत लौटना चाहते थे, लेकिन यह संभव नहीं हो सका. बारबाडोस (Barbados) सरकार ने चक्रवात को देखते हुए रविवार शाम छह बजे से एयरपोर्ट बंद कर दिया था. रविवार रात को शुरू हुई बारिश सोमवार की सुबह तेज तूफान में बदल गई.
Read More: शराब घोटाले में BJP का नेता शामिल, संजय सिंह का बड़ा दावा
बारबाडोस सरकार ने लागू किया लॉकडाउन
बारबाडोस (Barbados) सरकार ने रविवार रात आठ बजे से लॉकडाउन लागू कर दिया था, जिसके कारण सभी लोग अपने घरों और होटलों में बंद हैं. अटलांटिक महासागर में स्थित इस द्वीप के समुद्री तटों पर ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. भारतीय टीम और उनके परिवार के साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह, अध्यक्ष रोजर बिन्नी, बीसीसीआई के कुछ सदस्य, स्टार स्पोर्ट्स क्रू, भारतीय मीडिया के सदस्य और कई प्रशंसक भी फंसे हुए हैं. बेरिल चक्रवात, जो चौथी श्रेणी का तूफान है, कैरेबियाई द्वीप विंडवर्ड से टकराया है.
कैरेबियाई द्वीपों में आया सबसे शक्तिशाली तूफान
यह तूफान पिछले दो दशकों में कैरेबियाई द्वीपों में आया सबसे शक्तिशाली तूफान है. हिंसक हवाओं, समुद्री तटों की लहरों में तूफानी उछाल और बाढ़ के खतरे के कारण कई द्वीपों पर जानमाल का खतरा बढ़ गया है. रविवार शाम को यहां पर जरूरी सामान खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी थीं. पूरे बारबाडोस में नल से पानी की सप्लाई बंद हो गई है. बारबाडोस (Barbados) के ग्रांटली एडम्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रबंधन ने सोमवार सुबह लगभग 70 मील प्रति घंटे की गति के साथ 40 से 45 मील प्रति घंटे की निरंतर हवाओं की सूचना दी है.
BCCI सचिव ने क्या कहा ?
बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने कहा कि रविवार दोपहर को ही निकलना था, लेकिन चक्रवात के कारण मैंने टीम के साथ रहने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि मैं टीम को अकेले छोड़कर नहीं जा सकता था. टीम को दूसरे चार्टर से बाद में जाना था. जय शाह ने कहा कि हम मौसम पर नजर बनाए हुए हैं और जैसे ही एयरपोर्ट खुलता है, टीम और उनके परिवार को लेकर भारत रवाना होंगे.
बेरिल का प्रकोप देखने को मिला
बारबाडोस (Barbados) , ग्रेनेडा और त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीपों पर सोमवार की सुबह बेरिल का प्रकोप देखने को मिला. अटलांटिक महासागर में सामान्यतः सितंबर में इस तरह के तूफान आते हैं, लेकिन गैर-लाभकारी संस्था फर्स्ट स्ट्रीट फाउंडेशन के तूफान विशेषज्ञ और विज्ञान सलाहकार जिम कोसिन ने कहा कि बेरिल जून के रिकॉर्ड तोड़ रहा है क्योंकि समुद्र अब उतना ही गर्म है जितना कि तूफान के मौसम के चरम पर होता है.
Read More: LS अध्यक्ष पर राहुल गांधी का गंभीर आरोप….सदन में खूब मचा हंगामा सत्ता पक्ष ने एक सुर में किया विरोध