भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला किक्रट टीम ने 8 विकेट से हराया। बता दे कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 75 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया।
INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में शानदार जीत हासिल की है।भारतीय महिला टीम ने टेस्ट मैच में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराने में सफलता हासिल की है। मुकाबले के चौथे दिन (24 दिसंबर) भारतीय टीम को जीत के लिए 75 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19वें ओवर में हासिल कर लिया।भारत ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट जीत हासिल की। भारतीय टीम की इस जीत का योगदान पूरी टीम को जाता है, लेकिन स्नेह राणा का प्रदर्शन इस मुकाबले में सबसे दमदार रहा और इसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।
भारत के लिए सातवीं जीत…
बता दें कि महिला क्रिकेट टीम की टेस्ट फॉर्मेट में यह सातवीं जीत है। भारतीय टीम ने अभी तक कुल 40 टेस्ट मैच खेली है, जिनमें से 7 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा भारत को 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम का जीत प्रतिशत हार प्रतिशत से अधिक हो गया है।
Read more: 1 लाख लोग एकसाथ करेंगे गीता पाठ बनेगा विश्न रिकॉर्ड…
भारत ने आसानी से भेदा 75 रन का टारगेट…
मुंबई टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 261 रन पर सिमट गई। वो तीसरे दिन के अपने स्कोर में बस 28 रन ही और जोड़ सकी और 5 विकेट गंवा दिए. इस तरह भारतीय महिला टीम को जीत के लिए 75 रन का आसान लक्ष्य मिला। भारतीय महिलाओं ने इस ऐतिहासिक जीत के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर भेद डाला। पहली पारी में 74 रन बनाकर रनआउट होने वाली स्मृति मांधना दूसरी इनिंग में 38 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।
क्या बोले गृह मंत्री…
गृह मंत्री ने कहा कि हमारी टीम पर हमें गर्व है। हमारी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट में जीत करने पर बधाई। आपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की नारी शक्ति का शानदार उदाहरण पेश करते हुए इतिहास रचा है। आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। जीत हमेशा आपकी हो।