Asian Games 2023: सितंबर में होने वाले 19वें एशियन गेम्स के लिए बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष टीम का ऐलान कर दिया है। रितुराज गायकवड़ को टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा आईपीएल के स्टार कोलकाता के रिंकू सिंह और राजस्थान के यशस्वी जायसवाल को भी एशियन गेम्स में टीम में शामिल किया गया।
जबकि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम में शामिल नही किया गया है। टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता को 28 सिंतबर से लेकर 8 अक्टूबर तक खेली जायेगा। बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में ऐशियन गेम्स के लिए पुरुष टीम का एलान कर दिया था। जिसमें बीसीसीआई ने रितुराज गायकवाड़ के ऊपर भरोसा जताया है।
रितुराज गायकवाड़ को टीम की कमानः
रितुराज गायकवाड पिछले कई सालों से आईपीएल मे बेहतर प्रर्दशन कर रहे है। वह आईपीएल चेन्नई सुपर किंग टीम की तरफ से खेलते है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में ऐशियन गेम्स के लिए पुरुष टीम का एलान कर दिया था। जिसमें बीसीसीआई ने रितुराज गायकवाड़ के ऊपर भरोसा जताया है। बीसीसीआई ने 19वें ऐशियन गेम्स में भारत की 15 सदस्यीय पुरुष टीम का ऐलान किया गया। इसके अलावा बीसीसीआई ने वनड़े वर्ल्ड कप टीम का ऐलान नही किया है।
आईपीएल मे कुछ सालों से अच्छा प्रर्दशन कर रहे कोलकाता नाइटराइटर्स के रिंकू सिंह और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल को ऐशियन गेम्स के लिए टीम मे मौका दिया गया है। इसके साथ ही राहुल त्रिपाठी और तिलक वर्मा भी टीम में खेलते नजर आयेगे।
19वें एशियन गेम्स टीम इंडिया भारतीय पुरुष टीमः
रितुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह , यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शाहबाज अहमद, रवि विश्ननोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार , शिवम माही प्रभासिमरन ( विकेटकीपर ), शिवम दुबे को टीम में शामिल करेंगें।
19वें एशियन गेम्स का आयोजन चीन करेगा।
9वें एशियाई खेल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक चीन के हांगझू, में आयोजित किए जाएंगे। 2023 एशियाई खेलों में 40 खेल और 406 स्पर्धाएं होंगी, जिसमें 45 देशों के 10,000 से अधिक एथलीट भाग लेंगे, 45 राष्ट्रीय ओलंपिक समितियां संबद्ध हैं।
6 टीमें लेगी हिस्साः
एशिया कप का नया सीजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से खेला जाना है। इसमें कुल 6 टीमें भारत ,पाकिस्तान, श्रीलंका , बंग्लादेश, अफगानिस्तान, और नेपाल इसमें उतर रही हैं। आज इसका शेड्यूल जारी हो सकता है। एशिया कप में भारत को सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने है।