Cannes 2024:इस साल हुए कान्स 2024 में भारतीय सितारे जम कर अपना जलवा बिखेर रहे हैं.बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से लेकर अदिति राव हैदरी जैसी दमदार अभिनेत्रियों ने अपने फैशन और अदाकारी से लोगों के दिलों को छू लिया.इस बीच सभी भारतीयों के लिए कान्स 2024 से खुश खबरी आई है.भारत के इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म और टेलीविजन इंजीनियरिंग (FTII) की फिल्म ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहले पुरस्कार से सम्मानित होकर देश का नाम रोशन किया है।
Read More:BJP को लेकर Prashant Kishor की भविष्यवाणी पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बोला हमला
फ्रांस में हो रहा कान्स फिल्म फेस्टिवल धूमधाम मचा रहा है.यहाँ भारतीय सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक की कई अभिनेत्रियों ने रेड कॉरपेट पर अपने फैशन का बेहतरीन प्रदर्शन किया.हाल ही में ऐश्वर्या राय से लेकर कियारा आडवाणी, जैकलीन फर्नांडीज,दीप्ति सिधवानी और छाया कदम जैसी कई अभिनेत्रियों ने कान्स के रेड कॉरपेट पर अपनी छाप छोड़ी साथ ही कई बड़ी फिल्मों का प्रीमियर भी इस फिल्म फेस्टिवल में हुआ।77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक और विशेष पल आज भारतीय दर्शकों द्वारा सेलिब्रेट किया जा रहा है क्योंकि एफटीआईआई की दूसरी बार किसी शॉर्ट फिल्म ने कान्स में पुरस्कार जीता है।
Read More:70 साल की उम्र में शख्स ने रचाई शादी,सुहागरात के बाद दुल्हन ने दिखाया असली रुप…
‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ को मिला अवार्ड
चिदानंद एस नाइक की फिल्म ‘सनफ्लॉवर वेयर द फर्स्ट वन्स टू’ ने गुरुवार को ‘ला सिनेफ’ अवॉर्ड्स से सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट स्टोरी का पहला पुरस्कार जीता है जो भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।आपको बता दें कि,अपनी फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में मिले इस सम्मान की खुशी व्यक्त करते हुए और वैरायटी मैगजीन से बात करते हुए चिदानंद ने कहा….हमारे पास केवल 4 दिन ही थे. मुझे ये कहा गया था कि,मुझे ये फिल्म नहीं बनानी चाहिए. ये कर्नाटक की लोककथाओं पर आधारित मूवी है.ये वो कहानियां हैं जिन्हें सुनकर हम बड़े हुए हैं.मैं इस आइडिया को बचपन से ही अपने साथ लेकर चल रहा था।
Read More:CISCE Result : 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित, कुल 98.19% बच्चे हुए पास..
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी FTII की फिल्म को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.इससे पहले भी सन् 2020 में एफटीआईआई की अश्मिता गुहा नियोगी ने फिल्म ‘कैटडॉग’ के लिए पुरस्कार जीता था।
Read More:छठे चरण के लिए थम गया चुनाव प्रचार,8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर कल होगी वोटिंग
आखिर क्या है कहानी?
एफटीआईआई ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि,भारत के लिए ये एक गर्व का पल है क्योंकि इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर पहली बार भारतीय फिल्म को पुरस्कार मिला है.’सनफ्लॉवर वेयर द फर्स्ट वन्स टू’ नामक चिदानंद एस नाइक की फिल्म की कहानी कन्नड़ में निवास करने वाले लोगों के जीवन की कथाओं पर आधारित है।