वनडे विश्व कप 2023 समाप्त होने में अब चंद दिन बचे हैं। वही ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तय हो गया है।वही दूसरी ओर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले एक खास एयर शो।
World Cup 2023 Final: 19 नवंबर, रविवार का दिन हर एक भारतीय के लिए खास होने वाला है। खबर है कि इस मैच से ठीक पहले भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान अहमदाबाद के आसमान में करतब दिखाएंगे। वही बता दें कि 2003 में आखिरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली थी। बता दें कि, रोहित शर्मा की कप्तानी में 12 साल बाद भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो पाया है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि इस बार का विश्व कप भारत के नाम होगा।
फाइनल के दिन क्या है खास…
फाइनल मैच के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हो सकते हैं। इस दौरान सिंगर दुआ लीपा, प्रीतम चक्रवर्ती और आदित्य गढ़वी परफॉर्म करेंगे। भारतीय खिलाड़ियों के फैमिली मेंबर, पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पंड्या भी अहमदाबाद पहुंच सकते हैं।
Read more: PM Narendra Modi के काम से ‘मेरा ह्रदय परिवर्तन हुआ: Shehla Rashid
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से लेगी पुराना बदला…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप में ठीक 20 साल पहले फाइनल खेला गया था। वो फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर वर्ल्ड कप जीत लिया था। हालांकि एक बार फिर अब दो दशक बाद दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने हैं। इस बार रोहित सेना पुराना बदला जरूर लेना चाहेगी। अहमदाबाद में उन्हें हराकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।
एयर शो का होगा आयोजन…
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय वायु सेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ एयर शो पेश करेगी। यह टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जाने वाले महामुकाबले के 10 मिनट पहले हवा में करतब दिखाकर दर्शकों को रोमांचित करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचेंगे स्टेडियम…
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मैच को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में मौजूद रहकर भारतीय टीम की हौसलाअफजाई करेंगे। हालांकि, पीएओ की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इस महामुकाबले को देखने के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स की भी मोटेरा स्टेडियम पहुंचने की खबर है।