Asia Cup Match: भारत ने नेपाल के खिलाफ अपना दूसरा एशिया कप मैंच 10 विकेट से जीत लिया है। भारत ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। भारत और नेपाल दोनों ही टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी थी। नेपाल को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम 48.2 ओवर में 230 रन बनाकर सिमट गई। हालांकि बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया। लेकिन मैच को पूरा करने के लिए डीएलएस मैथड का इस्तेमाल किया गया।
बारिश के कारण रुका मैच
भारत और नेपाल के बींच श्रीलंका में खेला गया एशिया कप मैच भी बारिश देखने को मिली। बारिश के कारण अंपायर को मैच रोकना पड़ा। वर्षा होने की वजह से मैच पूरे 50 ओवर का नही खेला जा सका। बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक भारत के सामने 23 ओवर में 145 रन का संशोधित लक्ष्य रखा गया।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार पारी ने टीम को 20.1 ओवर में जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के 3 अंक हो गये और वो पाकिस्तान के बाद प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। नेपाल की बैटिंग के दौरान भी करीब एक घंटे से अधिक समय तक खेल बारिश के कारण रूक रहा। इसके बाद जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तो दो ओवर बाद ही इंद्र देव मेहरबाद हो गये और लगभग दो घंटे तक खेल रूक रहा।
भारत ने जीता टॉस चुनी गेंदबाजी
भारत ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। नेपाल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। नेपाल की शुरुआती दौर में मैच पर अच्छी पकड़ थी। नेपाल ने शुरुआत में बिना विकेट खोये 65 रन बना लिया था। जिसके बाद शार्दुल ठाकुर ने कुशल भुरटेल को 38 पर आउट कर नेपाल को पहला झटका दिया।
जडेजा और सिराज ने झटके 3-3 विकेट
इसके बाद रविंद्र जडेजा ने भी नेपाल के 3 बल्लेबाज को जल्द ही पवेलियन चलता किया। उन्होंने भीम सारकी 7 रन, रोहित पौडेल 5 रन, कुशल मल्ला 2 रन को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर आसिफ शेख (58), गुलसन झा (23) और ललित राजबंशी (0) को पवेलियन की राह दिखाई।
हालांकि नेपाल के विकेटकीपर आसिफ शेख (58 रन) ने कुछ संघर्ष जरूर किया। इसके साथ ही हार्दिक पांडया और मोहम्मद शमी को भी एक-एक सफलता मिली।
READ MORE: उपचुनाव से पहले congress को लगा बड़ा झटका.
रोहित और शुभम गिल ने जड़ा नाबाद अर्धशतक
भारत ने नेपाल से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 20.1 ओवर में ही 147 रन बनाए। एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 74 और शुभमन गिल ने 67 रन की पारी की बदौलत यह बड़ी जीत हासिल की। भारत ने यह मुकाबला जीतकर सुपर 4 में जगह बना ली है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें सुपर 4 मे पहुंच गई हैं। एशिया कप के दोनों ही लीग मैच हारकर नेपाल की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
एशिया कप के वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सिक्सर खिलाडी
22 रोहित शर्मा
18 सुरेश रैना
13 सौरव गांगुली
12 एमएस धोनी
12 वीरेंद्र सहवाग