भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया है। यह भारत की पाकिस्तान पर ओवरऑल 65वीं जीत है। पाकिस्तान ने भारत से 82 मुकाबले जीते हैं।
Asian Champions Trophy Hockey: सेमीफाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी तीन बार की चैंपियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम । बुधवार को खेला गया ये हॉकी मैच एकतरफा रहा, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से बुरी तरह रौंदा। भारतीय टीम के लिए पहला और दूसरा गोल हरमनप्रीत सिंह ने दागा। उन्होंने यह गोल 15 और 23वें मिनट में किए थे। टीम इंडिया ने 5 में से 4 मुकाबले जीते, जबकि एक ड्रॉ रहा। वही भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला जापान से 11 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
भारत का दबदबा, हरमन ने पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा…
भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की, हालांकि शुरुआती मिनटों में टीम ने पेनल्टी गंवाई, लेकिन कृष्ण बहादुर पाठक ने शानदार बचाव किया। फिर 8वें मिनट में रेफरी ने जुगराज सिंह को ग्रीन कार्ड दिखा दिया। क्वार्टर के आखिरी मिनट में भारत को पेनल्टी मिली और पाकिस्तानी कप्तान उमर भुट्टा को ग्रीन कार्ड भी दिखाया गया। इस पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार ड्रैग फ्लिक के साथ गोल दागा।
साउथ कोरिया को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया…
इससे पहले सोमवार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और साउथ कोरिया की टीमें आमने-सामने थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ कोरिया को 3-2 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। जबकि साउथ कोरिया के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत ने मलेशिया को 5-0 से हराया। बहरहाल, अब एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती है।
Read more: नूंह हिंसा के बाद हरियाणा सरकार ने 1200 इमारतों पर चलाया बुलडोजर…
भारत की टीम एक भी मैच नहीं हारी है…
बता दें कि अबतक भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है। भारतीय टीम ने चीन को 7-2 से हराया, जापान के साथ ड्रा मैच खेली (1-1), फिर मलेशिया को भारत ने 5-0 से हराया, इसके अलावा साउथ कोरिया को भारतीय हॉकी टीम ने 2-3 से हराने में कामयाबी पाई थीत।
कप्तान हरमनप्रीत टॉप स्कोरर…
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के टॉप स्कोरर हैं। वे अब तक 7 गोल कर चुके हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद खान ने तीन गोल किए हैं।