Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच हो रहे युद्ध के चलते दुनिया भर से कई देशों से गाजा के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही हैं। इसी कड़ी में भारत ने भी आज फिलिस्तीन की मदद के लिए राहत सामग्री भेजी हैं। बता दे कि दुनिया के कई देशों ने गाजा के लोगों के लिए मदद सामग्री भेजने की अपील की थी। जिसके बाद से कई देशों ने गाजा के लिए राहत सामग्री भेजी हैं।
Read more: राजस्व विवाद में उलझा बचपन, न्याय की आस में तहसील दिवस में हाजिर
युद्ध का आज 16वां दिन
आपको बता दे कि आज इजरायल और हमास के बीच हो रहे युद्ध का आज 16वां दिन है। जिसमें अभी तक भारी संख्या में लोगों की मौत हुई हैं। वहीं हमास स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि जब से इजरायल ने फिलिस्तीनी क्षेत्र पर बमबारी शुरू की है तब से गाजा पट्टी में कम से कम 4,137 लोग मारे गए हैं।
साथ ही मंत्रालय ने कहा कि 7 अक्टूबर से जारी इजरायली हमलों में 13,162 अन्य लोग घायल हुए हैं। जिसको देखते हुए कई देश फिलिस्तीन की मदद करने के लिए आगे भी आए।
राहत सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं
फिलिस्तीन में लोगों की मदद के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर IAF C-17 की उड़ान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई हैं। आपको बता दे कि राहत सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।
Read more: Bigg Boss 17: भाईजान पर भड़की कृति सेनन…
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा
भारत ने जो फिलिस्तीन की सहायता के लिए जो राहत सामग्री भेजी गई हैं उसको लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, भारत ने फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता भेजी है। फलस्तीन के लोगों के लिए लगभग साढ़े छह टन चिकित्सा सहायता तथा 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर आईएएफ सी-17 मिस्र के अल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। उन्होंने कहा, सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता संबंधी सामान, जल शुद्धिकरण के लिए टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।