India Post GDS 2025: इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के तहत तीसरी मेरिट लिस्ट का अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है। डाक विभाग पहले ही दो मेरिट लिस्ट जारी कर चुका है। दूसरी मेरिट लिस्ट 21 अप्रैल 2025 को जारी की गई थी और इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को 6 मई तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। अब उम्मीदवार तीसरी और अंतिम मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, तीसरी लिस्ट की आधिकारिक तारीख की घोषणा अब तक नहीं हुई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह लिस्ट 20 से 25 मई 2025 के बीच कभी भी जारी हो सकती है।
Read More:NEET PG 2025: नीट परीक्षा पर विवाद, सुप्रीम कोर्ट ने NBE और केंद्र को भेजा नोटिस
अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट कैसे देंखे?
India Post GDS 3rd Merit List 2025 को देखने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं। वहां “Candidate’s Corner” सेक्शन में “GDS Online Engagement” पर क्लिक करें।
इसके बाद “Schedule-I, January 2025” के अंतर्गत “India Post GDS 3rd Merit List 2025 of Shortlisted Candidates” लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही सर्किलवार मेरिट लिस्ट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अभ्यर्थी अपनी सर्किल के अनुसार लिस्ट में अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं। यदि आपका नाम लिस्ट में है, तो आप ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए चयनित हो चुके हैं।
कटऑफ स्कोर और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
तीसरी मेरिट लिस्ट के साथ-साथ संबंधित सर्किलों के लिए कटऑफ स्कोर और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) शेड्यूल भी जारी किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पर अपने सर्किल के डिविजनल हेड ऑफिस में उपस्थित होना होगा। उन्हें दस्तावेजों में 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), निवास प्रमाण पत्र और आवेदन में दिए गए अन्य सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल और प्रतियों के साथ पहुंचना होगा।
Read More:GSEB HSC Result 2025: गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 हुआ जारी ,ऐसे चेक करें नतीजे
अन्य जानकारी
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे India Post GDS की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें ताकि उन्हें समय पर मेरिट लिस्ट, कटऑफ और DV से जुड़ी जानकारी प्राप्त हो सके। जो अभ्यर्थी अब तक चयनित नहीं हुए हैं, उनके लिए तीसरी लिस्ट अंतिम मौका साबित हो सकती है।