IND vs NZ: आज वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीज मुकाबला हो रहा हैं। जहां पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया हैं। अह देखना यह होगा कि न्यूजीलैंड इस लक्ष्य को पूरा करने में सफल हो पाती हैं या नहीं। भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया।
read more: चलती कार की छत पर आतिशबाजी फोड़ने वाले शख्स पर मुकदमा दर्ज, साथ ही कटा चालान
9 मैचों में जीत दर्ज की
अभी तक भारत ने जितने भी मुकाबले खेले में उसमें भारत अजेय रहा हैं। भारतीय टीम ने लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। आपको बता दे कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाएं
भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने 117 और श्रेयस अय्यर ने 105 के धुआंधार शतकों की बरसात की। भारतीय टीम ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रन का लक्ष्य रखा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए।
read more: लोकसभा चुनाव 2024: जानें विजय कुमार सिंह का भारतीय सेना से लेकर राजनीतिक तक का सफर
कोहली ने 9 चौके और दो छक्के मारे
किंग कोहली ने आज जबरदस्त पारी खेलते हुए 117 रन बनाएं। विराट कोहली को साउथी ने लेग साइड में कॉनवे के हाथों कैच आउट कराकर किंग की पारी का अंत किया। कोहली ने 113 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 117 रन बनाए। विराट कोहली के बाद श्रेयस अय्यर ने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा और वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा शतक जमाया। बोल्ट ने लांग ऑन पर अय्यर को मिचेल के हाथों कैच आउट कराकर उनकी पारी का अंत किया। अय्यर ने 70 गेंदों में 4 चौके और आठ छक्के की मदद से 105 रन बनाए।