IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है, जहां उनका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. भारतीय टीम ने 2022 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का भी बदला ले लिया है, जब इंग्लैंड ने उन्हें 10 विकेट से हराया था.
Read More: Delhi मानसून की पहली बारिश से राहत लेकिन मुसीबतें बढ़ीं,IGI एयरपोर्ट पर गिरी छत,3 लोग घायल
कुलदीप और अक्षर पटेल ने लिए विकेट
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. इंग्लैंड के बल्लेबाज कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर सके और उनकी आधी टीम 50 रन के भीतर ही पवेलियन लौट गई. इंग्लैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 103 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने लिए, दोनों ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
Read More: कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार दिनेश शर्मा का विवादित बयान, कहा-ओवैसी की जीभ काटने वाले को 25 लाख…’
रोहित और सूर्यकुमार की शानदार बल्लेबाजी
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, जो उन्हीं पर भारी पड़ा. भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और टीम ने 171 रन बनाए. हालांकि बारिश ने कई बार भारतीय पारी में खलल डाला, लेकिन रोहित शर्मा (57 रन) और सूर्यकुमार यादव (47 रन) की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत 171 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा. अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या (23 रन) और रवींद्र जडेजा (17 रन) ने तेजी से रन बटोरते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया.
Read More: Bareilly गैंगवार का मुख्य आरोपी राजीव राणा ने किया सरेंडर,ढहाया गया होटल..
23 रन के अंदर 5 बल्लेबाज पवेलियन लौटे
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत तो अच्छी रही, जब टीम ने बिना विकेट गंवाए 3 ओवर में 26 रन बना लिए थे. लेकिन अगले 23 रन के अंदर ही इंग्लैंड के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. कप्तान जोस बटलर (23 रन) और हैरी ब्रूक (25 रन) ही कुछ हद तक संघर्ष कर पाए। 15 ओवर में इंग्लैंड ने 86 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद उनके लिए जीत लगभग असंभव हो गई थी.
2022 की हार का लिया बदला
इस जीत के साथ भारत ने न केवल फाइनल में प्रवेश किया है, बल्कि 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता किया है. अब फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिताबी जंग में भारत का सामना होगा.अब देखना यह होगा कि फाइनल में कौन बाजी मारता है?
Read More: पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम,Delhi में आयोजित होगा कॉनक्लेव