Vinesh Phogat: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग में अयोग्य घोषित कर दिया गया. खेल मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने इस मुद्दे पर लोकसभा में बयान दिया और बताया कि विनेश का वजन दो बार चेक किया गया था. उनका वजन 50 किलो 100 ग्राम पाया गया, जिसके बाद उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया. इस घटना पर भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से कड़ा विरोध दर्ज कराया है. हालांकि, इसके बाद भी संसद में हंगामा जारी रहा और विपक्षी सांसद नाराज होकर सदन से वॉकआउट कर गए.
सरकार की प्रतिक्रिया और प्रयास
खेल मंत्री (Mansukh Mandaviya) ने बताया कि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने इंटरनेशनल ओलंपिक संघ से शिकायत की है और अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ में भी विरोध दर्ज कराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इंडियन ओलंपिक कमेटी की प्रमुख पीटी ऊषा से बात की है, जो इस वक्त पेरिस में ही हैं. खेल मंत्री ने लोकसभा में यह भी बताया कि विनेश फोगाट को सरकार की ओर से किस तरह की मदद मुहैया कराई गई है.
विनेश फोगाट को दी गई मदद
मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने बताया कि सरकार ने विनेश (Vinesh Phogat) को हर संभव मदद दी है. उनके लिए पर्सनल स्टाफ नियुक्त किए गए, हंगरी के मशहूर कोच वोलेर अकोस और फिजियो अश्विनी पाटिल को तैनात किया गया। कई स्पारिंग पार्टनर्स और स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग एक्सपर्ट को पैसे दिए गए। मंत्री ने इस मौके पर इन सबका विवरण भी दिया.
विपक्ष की नाराजगी और वॉकआउट
विपक्षी सांसद मंत्री की बात से संतुष्ट नहीं हुए और सरकार से इस मामले को हाई लेवल पर उठाने की मांग की. उन्होंने पूछा कि अब तक सरकार ने क्या-क्या किया है. खेल मंत्री के जवाब से नाराज सांसद सदन से वॉकआउट कर गए.
विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया
संसद में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह समेत कई नेताओं ने इस मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछा. संजय सिंह ने ओलंपिक का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया और कहा कि यह सिर्फ विनेश का नहीं, बल्कि देश का अपमान है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसे ब्लैक डे करार दिया और कहा कि 140 करोड़ देशवासी स्तब्ध हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तकनीकी कारणों की गहनता से जांच की मांग की और कहा कि सच्चाई पता लगानी चाहिए.
प्रधानमंत्री मोदी की हौसलाअफजाई
पीएम मोदी का पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए विनेश फोगाट की हौसलाअफजाई की। उन्होंने लिखा, “विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की असफलता दुखद है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूँ. साथ ही, मैं जानता हूँ कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापसी करो! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.”
Read More: Paris Olympics 2024 में भारत को पहला पदक दिलाने वाली Manu Bhaker का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत