India Canada Tension: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मारीसन ने संसदीय समिति की सुनवाई में भारत के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का नाम लिया, जिससे भारत ने कड़ी नाराजगी जताई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए कनाडा के उच्चायोग के प्रतिनिधि को समन किया और कड़ा विरोध दर्ज कराया।
भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “29 अक्टूबर को कनाडा के उच्चायोग के प्रतिनिधि को समन कर राजनयिक नोट सौंपा गया, जिसमें उप विदेश मंत्री के अमित शाह पर लगाए गए निराधार आरोपों का कड़ा विरोध किया गया है। हम कनाडा द्वारा भारत की छवि को जानबूझकर धूमिल करने की कोशिशों को लेकर गंभीर हैं।” विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि कनाडा का इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार द्विपक्षीय संबंधों को गंभीरता से प्रभावित करेगा। भारत का मानना है कि कनाडा जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहा है।
Read more: Lucknow News: जमघट पर यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उठाया पतंगबाज़ी का लुफ़्त, दिखाया हुनर
भारत ने जताई आपत्ति
जायसवाल ने आगे कहा, “कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों की जासूसी की जा रही है। फोन टैपिंग जैसी गतिविधियां, जिन्हें कनाडा सरकार द्वारा ही भारतीय अधिकारियों को जानकारी दी गई है, राजनयिक मानदंडों का खुला उल्लंघन है।” भारतीय अधिकारियों के अनुसार, यह कनाडा सरकार का दबाव बनाने और प्रताड़ित करने का एक तरीका है।
ट्रूडो सरकार की नई चाल
हाल के दिनों में कनाडा के अधिकारियों और एजेंसियों ने भारतीय साइबर सुरक्षा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कनाडा की खुफिया एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टेब्लिशमेंट (सीएसई) ने अपनी रिपोर्ट में भारत को साइबर खतरों वाले देशों की सूची में डाल दिया है। यह पहली बार है जब भारत को इस सूची में शामिल किया गया है, जिसमें पहले से ही चीन, रूस, ईरान, और उत्तर कोरिया जैसे देशों के नाम हैं। सीएसई का दावा है कि भारत कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों पर नजर रखने के लिए साइबर तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। इसके अलावा, भारतीय तत्वों पर कनाडा के सरकारी नेटवर्क में साइबर हमलों का आरोप लगाया गया है।
Read more: Lucknow: इंदिरा नगर की सराफा दुकान का शटर काट 15 लाख के जेवर पार, CCTV में कैद हुई चोरों की करतूत
भारत के खिलाफ विश्व स्तर पर नकारात्मक मत बनाने का हो रहा प्रयास
रणधीर जायसवाल ने कनाडा की इस रिपोर्ट पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कनाडा की यह एक और रणनीति है भारत के खिलाफ वैश्विक मंच पर नकारात्मक माहौल बनाने की। “कनाडा अपने आरोपों के समर्थन में अब तक कोई ठोस सबूत नहीं दे पाया है। यह आरोप बिना किसी ठोस प्रमाण के लगाए गए हैं और निराधार हैं।”
दिवाली समारोह रद्द करना भी भारत को खटका
कनाडा सरकार द्वारा दिवाली समारोह रद्द किए जाने का निर्णय भी भारत को नाखुश करने वाला साबित हुआ। जायसवाल ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि कनाडा का वर्तमान माहौल अतिवाद और असहिष्णुता से भरा हुआ है, जो भारतीय समुदाय के लिए असुरक्षित महसूस करा रहा है। उन्होंने कहा कि इस माहौल में कनाडा में बसे भारतीय छात्रों और नौकरीपेशा लोगों की सुरक्षा को लेकर भारत चिंतित है। भारत और कनाडा के बिगड़ते संबंधों से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव चरम पर पहुंच गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह विवाद नहीं सुलझा तो इसके दीर्घकालिक परिणाम द्विपक्षीय संबंधों पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं।