India Bangladesh Relations: भारत के साथ अपने रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहे बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं.यहां भारत के साथ अपने रिश्तों को मजबूती प्रदान करने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी से मुलाकात की है.दोनों देशों के प्रमुखों की दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मीटिंग हुई जहां कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर मुहर लगी और दोनों के बीच समझौतों का आदान-प्रदान किया गया।
Read More: Jodhpur में सांप्रदायिक तनाव के बाद पुलिस की सख्त कार्रवाई, 200 लोगों पर FIR, 45 गिरफ्तार
भारत-बांग्लादेश के बीच आपसी समझौतों पर हस्ताक्षर
दोनों देशों के बीच हुए आपसी समझौतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि,बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी, एक्ट ईस्ट पॉलिसी, विजन सागर और इंडो-पैसिफिक विजन में हमारे साथ सहयोग रखता है.पिछले एक साल में हमने मिलकर लोक कल्याण की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की हैं…
दोनों देशों के बीच भारतीय रुपये में व्यापार शुरू हो गया है.भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सफलतापूर्वक पूरी हो गई है.भारत और बांग्लादेश के बीच पहली क्रॉस-बॉर्डर मैत्री पाइपलाइन पूरी हो गई है.भारतीय ग्रिड के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश को बिजली का निर्यात ऊर्जा क्षेत्र में उप-क्षेत्रीय सहयोग का पहला उदाहरण बन गया है….सिर्फ एक साल में इतने सारे क्षेत्रों में इतनी बड़ी पहल को लागू करना हमारे संबंधों की गति और पैमाने को दर्शाता है।
PM मोदी ने दोनों देशों की क्रिकेट टीम को बधाई दी
पीएम मोदी ने कहा,पिछले एक साल में हम करीब 10 बार मिले लेकिन आज की मुलाकात इसलिए खास है क्योंकि प्रधानमंत्री शेख हसीना हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पहली राजकीय अतिथि हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टी-20 वर्ल्ड कप के मैच का जिक्र करते हुए कहा,मैं आज शाम के क्रिकेट विश्व कप मैच के लिए दोनों टीमों को शुभकामनाएं देता हूं.उन्होंने कहा,बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार है और हम बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं।
शेख हसीना ने भारत की तारीफ करते हुए क्या कहा ?
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को लेकर भारत की तारीफ करते हुए कहा,बांग्लादेश के 12वें संसदीय चुनाव और जनवरी 2024 में हमारी नई सरकार के गठन के बाद ये किसी भी देश की मेरी पहली द्विपक्षीय यात्रा है….भारत हमारा प्रमुख पड़ोसी,विश्वसनीय मित्र और क्षेत्रीय साझेदार है.बांग्लादेश भारत के साथ हमारे संबंधों को बहुत महत्व देता है जो 1971 में हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान पैदा हुए थे…मैं भारत के उन बहादुर, शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिन्होंने 1971 में हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी।