IND vs BAN T20 World Cup:आज भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 का मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच एंटीगा में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें, टीम इंडिया ने सुपर-8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था। वहीं, बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम रहने वाला है।
बता दें कि भारतीय टीम आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी वहीं बांग्लादेश की कोशिश रेस में बने रहने की होगी। इस मैच पर बारिश का साया है और इसकी वजह से मजा खराब भी हो सकता है।
Read more :UP में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले,लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बदले गए,यहां देखें लिस्ट
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
एंटीगा के नॉर्थ साउंड में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाना है। वहां मौसम का मिजाज ठीक नहीं है। फैंस के पूरा मैच देखने की चाहत में बारिश खलल डाल सकती है। यहां जो ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 का पिछला मैच खेला गया था इसमें भी बारिश ने खलल डाली थी।मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दौरान बारिश की आशंका 18-24 फीसदी तक जताई गई है। मुकाबला बारिश से प्रभावित रहने की उम्मीद जरूर है लेकिन इतनी ज्यादा भी नहीं होने वाली जिससे मैच पूरा ना हो पाए।
Read more :UP में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले,लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बदले गए,यहां देखें लिस्ट
भारत का पलड़ा है भारी
आपको बता दें कि टी-20 में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 13 मैच हुए हैं जिसमें 12 में भारत को जीत मिली है। एक मैच बांग्लादेश की टीम जीतने में सफल रही है। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 4 मैच हुए हैं और भारतीय टीम चारों मैच जीतने में सफल रही है।
Read more :10 साल जेल, 1 करोड़ जुर्माना… देश में लागू हुआ नया पेपर लीक कानून,जानें प्रावधान
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।