अलीगढ़ संवाददाता: लक्ष्मन सिंह राघव
Aligarh: इंडिया गठबंधन के दलों द्वारा संसद से निष्कासित किए गए 146 विपक्षी गठबंधन के सांसदों के मामले पर विपक्षी गठबंधन के नेताओं द्वारा कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन और जमकर हंगामा किया गया। निलंबन को लेकर डीएम कार्यालय पर घेराव कर प्रदर्शन कर रहे। इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने की कोशिश की गई। प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया जाने की कोशिश करने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भिड़ंत हो गई। इस दौरान जमकर धक्का मुक्की भी हुई है। जिसके बाद एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदर्शनकारियों के द्वारा जमकर बवाल किया गया है।
read more: आतंकियों का पता लगाने में जुटी इंडियन आर्मी,Kashmir में इंटरनेट सेवाएं बंद
जमकर विरोध किया प्रदर्शन
दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ के डीएम कार्यालय का है। जहां समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी व आम आदमी पार्टी के दर्जनों पदाधिकारीयों के द्वारा देश की संसद से 146 सांसद की बर्खास्तगी के बाद डीएम कार्यालय का घेराव करते हुए। जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। समाजवादी पार्टी के साथ अन्य इंडिया गठबंधन दलों के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने की कोशिश की गई।
इंडिया गठबंधन सांसदों की बहाली की मांग कर रहा
इसके बाद पुलिसकर्मियों की कड़ी नौक झौंक देखने को मिली। पुलिस कर्मियों के द्वारा नोंकझोंक करते हुए पुतला हाथ से छीन लिया गया। जिसके बाद सांसदों के निलंबन को लेकर प्रदर्शन कर रहे विपक्षी गठबंधन के नेताओं द्वारा एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया है। एडीएम के द्वारा उचित माध्यम से ज्ञापन को आगे भेजने की बात कही है। अब देखना होगा कि देश की संसद से बरखास्त सांसदों की बहाली आखिर कब तक हो पाएगी। यह देखना अभी बाकी है। फिलहाल इंडिया गठबंधन पूरे तरीके से सांसदों की बहाली की मांग करता हुआ नजर आ रहा है।
read more: उपराष्ट्रपति के हरिद्वार आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, इस खास कार्यक्रम में होेंगे शामिल..