प्रतापगढ़ संवाददाता- गणेश राय…
प्रतापगढ़: वृद्धाश्रम महुली में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े उत्साह से वृद्धजनों ने मनाया। सुबह से ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने वृद्धजनों के साथ झंडा रोहण किया और पंचप्रण की शपथ भी दिलाई।वृद्धजनों ने भक्ति गीत आदि सुनाकर स्वतंत्रता दिवस में चार चांद लगा दिया। वृद्धजनों ने आजादी कैसे मिली इसके बारे में भी बताया।
समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में जिन महापुरुषों ने अपने जान की बाजी लगाकर देश को आजाद कराया और स्वयं शहीद हो गए हम उन्हें सत सत नमन करते हैं। वृद्धजनों के द्वारा दिए गए भाषण पर रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि कार्यक्रम में इतने पढ़े-लिखे शिक्षित वृद्धजन है जिनसे हमें भी सीखने को आज मिला है।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हम सब के लिए सबसे बड़ा पर्व है इसे हर नागरिक को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। हम सब मिलकर उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करे जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया। आयोजन वृद्धाश्रम के प्रबंधक अंबिका प्रसाद ने सभी के प्रति आभार जताया और कहा कि हम सबको अपने राष्ट्र से प्रेम कर आजादी दिलाने वाले बलिदानी, क्रांतिकारियों को सदैव याद रखना चाहिए। इस अवसर पर मानसिंह, शिव बाबू, जय राम, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, लालता प्रसाद, विवेक कुमार, आदर्श कुमार, आशीष कुमार धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे।