Independence Day 2024: देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है। इस विशेष दिन पर हर कोई स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, जिन्होंने अपनी शहादत देकर हमें गुलामी की बेड़ियों से आजादी दिलाई। यह दिन देश के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में भारत के स्वर्णिम कालखंड की बात की और कहा कि जब सरकार ने कहा कि 18 हजार गांवों में समय सीमा के भीतर बिजली पहुंचाई जाएगी और ऐसा किया गया, तो यह विश्वास मजबूत होता है। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि हम 2047 तक एक विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करें। इसी क्रम में यूपी सीएम समेत कई नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प दोहराया। उन्होंने लिखा, “प्रदेशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं! माँ भारती की स्वाधीनता के महायज्ञ में स्वयं को आहुति देने वाले सभी हुतात्माओं को कोटि-कोटि नमन! अपने अमर बलिदानियों के सपनों का भारत बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। आइए, आज के पावन दिन हम सभी ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए संकल्पित हों। वंदे मातरम्, जय हिंद!”
Read more: Independence Day 2024: देशवासी भारत को कैसा देखना चाहते हैं, PM मोदी ने पढ़कर सुना दी पूरी लिस्ट
मायावती ने दी शुभकामनाएं
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “78वें स्वतंत्रता दिवस की सभी भारतीयों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आज का दिन तब विशेष होगा जब देश के 140 करोड़ गरीब मेहनतकश लोगों को दरिद्रता से मुक्ति मिलेगी और उनका जीवन खुशहाल बनेगा। यह तभी संभव है जब केंद्र और यूपी सरकार की सोच ‘हर हाथ को काम देने’ वाली होगी, जैसा कि बीएसपी की सरकार ने दिखाया था। सरकार को भावनात्मक मुद्दों से जनता का ध्यान नहीं भटकाना चाहिए।”
Read more: Independence Day 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने फहराया लाल किले पर तिरंगा, राष्ट्र के नाम सम्बोधन शुरू
रामगोपाल यादव ने शहीदों को याद किया
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “भारत छोड़ो आंदोलन से लेकर आजादी मिलने तक, देश का जनमानस तिरंगा हाथ में लेकर सड़कों पर उतरा। 15 अगस्त 1947 को वह शुभ दिन आया जब लालकिले पर तिरंगा फहराया गया और देश स्वतंत्र हुआ। बेशुमार बलिदानों के बाद मिली आज़ादी को संभालना हमारी जिम्मेदारी है। इस शुभ दिन पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ और शुभकामनाएँ।”
Read more: Independence Day 2024: PM मोदी का लाल किले से 11वां संबोधन, ‘विकसित भारत@2047’ थीम पर है केंद्रित
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का संदेश
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी स्वतंत्रता दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “समस्त देशवासियों और प्रदेशवासियों को 78वीं भारतीय स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले सभी वीर जवानों को शत-शत नमन। आइए, आज हम सभी यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प के अनुरूप 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।” इस तरह स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न नेताओं ने अपने-अपने तरीके से देशवासियों को बधाई दी और भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए संकल्प व्यक्त किया।