IND vs WI 4th T20: भारत ओर वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मैचों की खेली जा रही है। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बींच चौथा टी-20 मुकाबला 12 अगस्त को 8 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा लॉडरहिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भारत के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
शिमरोन होटमायर की फिफ्टी के दम पर वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम की तरफ से शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार शुरुआत रही। दोनों के बींच 165 रन की साझेदारी हुई। भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर जीत हासिल कर 2-2 की बराबरी बनाई। रविवार को 5वां और निर्णायक टी20 खेला जाना है।
गिल व जायसवाल की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी
शुभम गिल (47 गेंदों पर 77 रन) और यशस्वी जायसवाल ने (51 गेंदों पर नाबाद 84 रन) पारी खेली। यशस्वी जायसवाल न पहली गेंद से ही ओवरड्राइव में लग गये और उन्होंने शायद ही कभी गेंद को नीचे गिराया। उन्होंने मिलकर 165 रन बनाए और यह इस श्रृंखला में शुरुआती विकेट के लिए भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी थी।
गिल और जयसवाल ने विकेट की अनुकूल प्रकृति का भरपूर उपयोग किया और पावर प्ले सेगमेंट में 66 रन बनाए। उस चरण के दौरान उन्होंने जो आठ चौके और तीन छक्के लगाए, उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों के प्रभुत्व को रेखांकित किया।
RAED MORE: मुस्लिम समुदाय के घरों के ऊपर चलाए गए बुलडोजर को लेकर पूर्व सपा विधायक ने कसा तंज..
अर्शदीप ने दिया वेस्टइंडीज को पहला झटका
भारतीय टीम के बांए हांथ के तेज गेंदबाद अर्शदीप सिंह ने पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज कायेल मेयर्स (17) को पवेलियन भेज दिया। मेयर्स चौके के प्रयास में विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में कैंच थमा बैठे। इसके बाद विंडीज टीम ने तीन रन के अंतराल में अपने तीन विकेट गंवा दिए।
मैंच पावरप्ले के आखिरी छठे ओवर में अर्शदीप ने सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग (18) को कुलदीप के हाथों कैच आउट कराया। फिर कुलदीप ने सातवें ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन को आउट करके टीम को बड़ा विकेट दिलाया। पूरन एक रन ही बना पाए। यह कुलदीप के ओवर की पहली गेंद थी। इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान पॉवेल (01) को भी आउट करके विंडीज टीम को चौथा झटका दिया।
शाई होप और शिमरॉन हेटमेयर ने संभाली वेस्टइंडीज की पारी
भारतीय टीम के गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज की टीम के लड़खड़गा गई। वेस्टइंडीज की टीम के चार विकेट गिर जाने के बाद एक समय ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम 100 नही पार कर पायेगी। लेकिन अनुभवी बल्लेबाज शाई होप ने विस्फोटक शिमरॉन हेटमायर के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। होप अर्धशतक लगाने से चूक गए और 29 गेंद पर 45 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बन गए। रोमारिया शेफर्ड और जेसन होल्डर का बल्ला नहीं चला। शेफर्ड नौ रन बनाकर अक्षर पटेल और होल्डर तीन रन पर मुकेश कुमार का शिकार बन गए।
RAED MORE: स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए दिखी पुलिस की मुस्तैदी
शिमरॉन हेटमेयर ने जड़ा अर्धशतक
वेस्टइंडीज टीम 123 रन के स्कोर पर सात विकेट गिरने के बाद हेटमायर को ओडेन स्मिथ का साथ मिला। दोनों ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए और 44 रन की साझेदारी की। हेटमायर ने 39 गेंद पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए। अर्शदीप सिंह ने तिलक वर्मा के हाथों हेटमायर को कैच कराया। स्मिथ 12 गेंद पर 15 और अकील हुसैन दो गेंद पर पांच रन बनाकर नाबाद रहे।
रविवार को आज होगा दोनों टीमों के बींच निर्णायक मुकाबला
भारतीय टीम रविवार को वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह निर्णायक मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 5th T20) 13 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा लॉडरहिल क्रिकेट स्टेडियम रात 8 बजे से खेला जाएगा। 5 टी20 मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें 2-2 से बराबर पर है। आज दोनों देशों के लिए करो या मरों जैसी स्थिति बनी रहेगी। दोनों देशों के टीमें सीरीज जीतने का अथक प्रयास करेंगी।