Ind vs NZ: बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका जिसके बाद दूसरे दिन से खेल की शुरुआत हुई जिसमें कप्तान रोहित शर्मा का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ और टीम इंडिया शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए 46 रनों पर ढेर हो गई जो भारत का टेस्ट मैच में अब तक का सबसे कम स्कोर है।
Read more: Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज और तालिब पुलिस मुठभेड़ में ढेर
कीवी गेंदबाजों के सामने ढेर हुए भारतीय बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया लंच से पहले ही टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज 34 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। लंच के बाद फिर कीवी गेंदबाजों ने टीम इंडिया को 46 रनों पर ढेर कर दिया। मैच के दूसरे दिन पिच पर गेंदबाजों को जबरदस्त स्विंग का फायदा मिला और बल्लेबाजों को खासा परेशानी उठानी पड़ी भारत के 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके इनमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। टीम की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 20 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल ने 13 रन की पारी खेली।
Read more: Lucknow: गोमतीनगर अंडरपास छेड़छाड़ मामले में एसएचओ 5 पुलिसकर्मी दोषी, जल्द होगी दंडात्मक कार्रवाई
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनना पड़ा भारी
पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था,हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं पिच का मिजाज ऐसा है कि आप पहले बोर्ड पर रन लगाना चाहेंगे रोहित शर्मा ने कहा,हमने पिछले कुछ टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है हमारे लिए यह नई सीरीज है और हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं। जबकि,न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम भारत की पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर खुश हुए उन्होंने कहा,पिच देर तक कवर के नीचे रही इसलिए हमें उम्मीद है कि,हम शुरुआत में गेंद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे मौसम खराब होने की वजह से हम अच्छी तैयारी नहीं कर सके हैं लेकिन हमारे पास 2 ऑलराउंडर हैं जो स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।
Read more: Bangladesh: पूर्व पीएम Sheikh Hasina के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, 18 नवंबर तक कोर्ट में होना होगा पेश
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सबसे खराब स्कोर
आपको बता दें कि,न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक का यह भारत का सबसे खराब स्कोर है। इससे पहले 1976 में टीम इंडिया ने वेलिंगटन में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 81 रन बनाए थे टेस्ट मैच में भारत का यह तीसरा न्यूनतम स्कोर था। इससे पहले 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने एडिलेड में केवल 36 रन बनाए थे जबकि इससे पहले 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टीन इंडिया 42 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी।