IND vs ENG World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैंचो की शुरुआत हो चुकी है। वर्ल्डकप 2023 के मैचों की शुरुआत अभी कुछी दिन हुए है। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। अभी तक वर्ल्डकप 2023 के 28वां मैच खेले जा चुके। आज रविवार यानी 29 अक्टूबर 2023 को 29वां मुकाबला इंडिया बनाम इंग्लैंड टीम का आमना- सामना लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
विश्वकप 2023 में इंडिया और इंग्लैड की टीमे 5-5 मुकाबले खेल चुके है। जिसमें इंडिया टीम लगातार 5 मैचों में जीत मिली है, वहीं इंग्लैंड टीम ने भी 5 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें 1 मुकाबलें में जीत और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दोनो टीम आज का मैच जीतने के लिए अपनी ताकत झोंक देंगे। वहीं भारत को साल 2019 में वर्ल्डकप में मिली हार का बदला लेने का अच्छा अवसर है। भारतीय टीम आज विश्वकप 2023 का लगातार 6वां मैच जीतने के उम्मीद से मैदान में उतरेगी। इंडिया टीम इस बार के विश्वकप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
Read More: सिंघम अगेन फिल्म से अजय देवगन का एंट्री सीन आया सामने
इकाना क्रिकेट स्टेडियम पिच की रिपोर्ट
भारत और इंग्लैड के बींच विश्वकप 2023 का 29वां मुकाबला आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह पिच गेंदबाजों के अनुकूल है। इस स्टेडियम में पिछले 10 मैचों में पहली पारी में औसत स्कोर 262 है। लखनऊ के स्टेडियम ने अब तक तीन आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 मैचों की मेजबानी की है। इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 311/7 है जबकि सबसे कम स्कोर 177 रहा है।
Read More: CM योगी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले आज सभी मंदिरों में अखंड रामायण का पाठ हो रहा..
विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें
इंडिया टीम की प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपलब्ध नहीं), रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर,
इंग्लैड टीम की प्लेइंग इलेवनः
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड विली, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, ब्रायडन कार्स, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन।